ब्रेकिंग खबरें

जुर्मटॉप खबरेंदेश-विदेशराजनीतिस्लाइडर

NIA के रिश्वतखोर DSP का कच्चा चिट्ठा: 2 करोड़ रुपये मांगी रिश्वत, CBI की टीम ने दबोचा, जानिए कैसे फंसे 2 करप्ट अधिकारी ?

DSP and 2 agents arrested red handed taking bribe CBI: सीबीआई ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के डीएसपी समेत 2 एजेंटों को 20 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मामला बिहार के गया जिले का है। जहां पूर्व जेडीयू एमएलसी मनोरमा देवी के बेटे से रिश्वत की रकम मांगी गई थी। डीएसपी अजय प्रताप सिंह ने कुल रिश्वत की रकम 2.5 करोड़ रुपये तय की थी।

2.5 करोड़ रुपये की रिश्वत की मांग

एनआईए की टीम ने 19 सितंबर को गया शहर के एपी कॉलोनी स्थित पूर्व जेडीयू एमएलसी मनोरमा देवी के घर पर छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान 4.3 करोड़ रुपये नकद और कई हथियार बरामद किए गए थे।

एनआईए पटना शाखा के डीएसपी अजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में छापेमारी की गई थी। डीएसपी ने उन्हें नक्सली मामले में फंसाने की धमकी देकर 2.5 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी थी।

ऐसे फंसे एनआईए के 2 एजेंट

राम्या कंस्ट्रक्शन के मालिक रॉकी यादव ने एनआईए के डीएसपी अजय प्रताप सिंह पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था। उन्होंने इसकी शिकायत सीबीआई से की थी।

जांच में शिकायत की पुष्टि होने के बाद सीबीआई की टीम ने गुरुवार देर रात गया से डीएसपी के दो एजेंटों को 20 लाख रुपये रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है।

वहीं, पटना से एनआईए के डीएसपी अजय प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई ने डीएसपी के साथ ही यूपी में रिश्तेदारों के घर पर भी छापेमारी की।

रॉकी यादव को धमकाया और फिर…!

जेडीयू की पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी के पीए रवींद्र यादव ने एनआईए की छापेमारी के पीछे किसी आरजेडी नेता का हाथ होने का शक जताया है। रॉकी यादव को नक्सली गतिविधियों में फंसाने और उसे राहत दिलाने के नाम पर 2.5 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी गई थी।

इसी के तहत सीबीआई की टीम ने गया से डीएसपी के 2 एजेंटों को 20 लाख रुपये की रिश्वत की पहली किस्त लेते गिरफ्तार किया है। सीबीआई की टीम में 6 एसपी और 4 डीएसपी रैंक के अधिकारी शामिल थे।

What's your reaction?

Related Posts