ब्रेकिंग खबरें

राजनीतिछत्तीसगढ़स्लाइडर

कांग्रेस ने नहीं उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने वोट के लालच में किसानों से झूठा वादा किया-उमेश पटेल

छत्तीसगढ़। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा द्वारा कवर्धा विधानसभा चुनाव के दरमियान किसानों से किया गया 2 लाख तक किसानों का कर्जा माफ़ी वादा उनका पीछा नहीं छोड़ रही है! कांग्रेस द्वारा बीजेपी सरकार बनने के बाद लगातार कर्जा माफ़ी को लेकर उनसे वादा निभाने की मांग किया जा रहा है.

आज खरसिया से कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक उमेश पटेल ने उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा के बयान पर पलटवार करते हुये कहा है कि किसानों से वोट के लालच में कांग्रेस ने नही उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने 2 लाख रूपये तक का किसानों का कर्जा माफ करने का झूठा वादा किया । अब चुनाव जीतते ही और सरकार बनने के बाद अपने वादे से मुकर कर छत्तीसगढ़ के किसानों के साथ धोखा कर रहे । अपने बचाव के लिये किसानों की बेहतर स्थिति का हवाला देने वाले विजय शर्मा जी को याद रखना चाहिए कि पिछली कांग्रेस सरकार ने पिछले चुनाव में जीत हासिल करने के तुरंत बाद किसानों की कर्जमाफी के वादे को निभाया था और सरकार बनने पर कांग्रेस अभी भी इस वादे को निभाती । आगे विधायक उमेश पटेल ने यह भी कहा कि अगर आज छत्तीसगढ़ का किसान आर्थिक रूप से सक्षम हुआ है और जो प्रदेश के किसानों की स्थिति बेहतर हुई है तो यह किसानों की मेहनत और कांग्रेस सरकार की योजनाओं का ही असर है ।

आगे वरिष्ठ विधायक उमेश पटेल ने कहा उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा जी अगर किसानों के सच्चे हितैषी है तो हर कर्ज़ लिये हुए प्रदेश के किसानों का अपने वादे के अनुसार 2 लाख रुपये तक का कर्ज़माफी कर दिखाएं।

What's your reaction?

Related Posts