Delhi CM Office Controversy: Atishi Marlena Arvind Kejriwal AAP Party: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के फ्लैग स्टाफ रोड स्थित सीएम आवास को सील कर दिया गया है। पीडब्ल्यूडी ने आवास से उनका सामान निकालकर बाहर फेंक दिया है। दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 4 अक्टूबर को आवास खाली कर दिया था। आतिशी दो दिन पहले ही इसमें रहने आई थीं।
बुधवार को सुबह 11-11:30 बजे पीडब्ल्यूडी के अधिकारी सीएम आवास पर आए। उनके मुताबिक, मकान सौंपने में नियमों का पालन नहीं किया गया। आतिशी के पास इस मकान की चाबियां थीं, लेकिन उन्हें मकान आवंटन के आधिकारिक दस्तावेज नहीं दिए गए। अधिकारियों ने दोपहर तक मकान की चाबियां ले लीं।
Delhi CM Office Controversy: Atishi Marlena Arvind Kejriwal AAP Party: इस बारे में सीएम ऑफिस ने कहा, ‘इतिहास में पहली बार किसी मुख्यमंत्री से मकान खाली करने को कहा गया है। एलजी ने बीजेपी के इशारे पर सीएम आतिशी का सामान जबरन मकान से बाहर निकाल दिया।
इस सीएम आवास को बीजेपी के किसी बड़े नेता को देने की तैयारी की जा रही है। दिल्ली में 27 साल से सत्ता से बाहर बीजेपी अब सीएम आवास हड़पना चाहती है।’
विजिलेंस विभाग ने तीन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस भेजा
विजिलेंस के निदेशक ने केजरीवाल के विशेष सचिव समेत तीन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस भेजा है। अन्य दो अधिकारी वे हैं जो केजरीवाल के सीएम रहते सीएम कैंप ऑफिस में तैनात थे।
इनसे पूछा गया है कि स्पष्ट निर्देश के बावजूद उन्होंने सीएम आवास की चाबियां पीडब्ल्यूडी को क्यों नहीं सौंपी। इन अधिकारियों को सात दिन के अंदर जवाब दाखिल करने को कहा गया है।
बीजेपी का आरोप- केजरीवाल के शीश महल में छिपे हैं कई राज
इस मामले पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, ‘अरविंद केजरीवाल के ‘शीश महल’ को आखिरकार सील कर दिया गया…उस बंगले में कौन से राज छिपे हैं कि संबंधित विभाग को चाबियां सौंपे बिना आप दोबारा बंगले में घुसने की कोशिश कर रहे थे?’
उन्होंने आगे कहा- ‘आपने दो छोटे ट्रकों में अपना सामान ले जाकर अच्छा ड्रामा किया। सबको पता है कि बंगला अभी भी आपके कब्जे में है। जिस तरह से आपने आतिशी को बंगला सौंपने की कोशिश की, वह असंवैधानिक था। आतिशी को पहले से ही बंगला आवंटित है, फिर वह आपका बंगला कैसे ले सकती है? उस बंगले में कई रहस्य छिपे हैं।