Drivers strike in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में बस और ट्रक चालकों की सोमवार से शुरू हुई हड़ताल मंगलवार को भी जारी है. पेट्रोल सप्लाई प्रभावित होने से रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, रायगढ़, जगदलपुर में पेट्रोल पंपों पर देर रात तक भीड़ लगी रही। सब्जियों की सप्लाई रुकने से इनके दाम बढ़ गए हैं. रायपुर में स्कूल बस चालक भी इस हड़ताल में शामिल हो गए हैं. डूमरतराई के कौशल्या विहार गेट के सामने बड़ी संख्या में वाहन चालक जमा हो गए।
रायपुर के भाठागांव स्थित जीई रोड स्थित पेट्रोल पंप पर विवाद हो गया. लोगों को अपनी बारी का इंतजार करने में आधा घंटा लग रहा था. तब जाकर कुछ लोगों को पेट्रोल मिल सका। यह हड़ताल केंद्र सरकार के उस कानून के विरोध में है जिसमें हिट एंड रन मामले में वाहन चालकों को कड़ी सजा और भारी जुर्माने का प्रावधान है.
रायपुर में बसों की हड़ताल 3 तारीख तक
रायपुर के अंतरराज्यीय बस टर्मिनल पर यात्री बसों के पहिए थम गए. हड़ताल के कारण कोई भी चालक बस नहीं चला रहा है. बस स्टैंड पर आने वाले यात्री वापस लौट रहे हैं। ड्राइवर 3 जनवरी तक आंदोलन जारी रखने की बात कर रहे हैं. अभी लोकल और दूसरे राज्यों की बसें बंद हैं.
निजी स्कूल बस चालकों और प्रबंधन का कहना है कि उनके पास एक या दो दिन का ही पेट्रोल बचा है. जो उनकी गाड़ियों में लदा होता है. आगे पेट्रोल नहीं मिला तो स्कूल बसों के पहिए थम जाएंगे।
बाइक के लिए 1 लीटर पेट्रोल तय
जगदलपुर में स्कूल बसें चल रही हैं. जिन पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल और डीजल उपलब्ध है, वहां एम्बुलेंस, स्कूल बसों और नगर निगम के वाहनों को पर्याप्त पेट्रोल और डीजल उपलब्ध कराया जा रहा है। जबकि अन्य वाहन कम दिए जा रहे हैं। बाइक के लिए 1 लीटर तय किया गया है.
एनएच जाम करने पर दर्ज होगी एफआईआर
बिलासपुर जिला प्रशासन ने सोमवार को स्थानीय ट्रक-बस एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक की. ड्राइवरों को हड़ताल पर न जाने की सलाह दी गई। ट्रक और बस मालिकों से कहा गया कि वे अपने ड्राइवरों को टोल प्लाजा पर अनावश्यक रूप से ट्रक पार्क करने से रोकें। राष्ट्रीय राजमार्ग जाम करने पर दर्ज होगी प्राथमिकी. इसके लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे।
दुर्ग-भिलाई के पेट्रोल पंप पर सुबह से लेकर रात तक भीड़ लगी रही।
दुर्ग और भिलाई के पेट्रोल पंपों पर सुबह से रात तक गाड़ियों की लंबी कतारें लगी रहीं. लोगों को पेट्रोल लेने के लिए एक से दो घंटे तक लाइन में खड़ा होना पड़ा।