ब्रेकिंग खबरें

छत्तीसगढ़जुर्मटॉप खबरेंस्लाइडर

रायपुर के बाद भिलाई के 3 घरों में मिला गौ-मांस: बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंचे तो लोकेश ने लगाई फांसी, परिजन बोले-डर के कारण की खुदकुशी

Cow Meat Found In Three Houses Of Bhilai: रायपुर के बाद रविवार को भिलाई में तीन घरों में गोमांस मिला। इसका विरोध करने जब बजरंग दल के लोग पहुंचे तो लोकेश सोनी नामक युवक ने घर में बंद होकर फांसी लगा ली। परिजनों का आरोप है कि बजरंग दल के डर से युवक ने आत्महत्या की है। सुपेला पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह मामला सुपेला थाना क्षेत्र के हड्डी गोदाम के पास फरीदनगर का है। यहां तीन घरों में गोमांस मिला। रविवार दोपहर जैसे ही बजरंग दल के लोगों को इसकी जानकारी मिली तो वे बड़ी संख्या में वहां विरोध करने पहुंच गए। बजरंगियों का आरोप है कि यहां शिव मंदिर के बगल में गोमांस काटा जाता है।

ग्राहक बनकर पहुंचे तो मामले का खुलासा हुआ

बजरंग दल के सदस्यों ने बताया कि जैसे ही उन्हें इसकी जानकारी मिली तो वे खुद ग्राहक बनकर शिव मंदिर के पास फरीदनगर पहुंच गए। उन्होंने रविवार को यहां गोमांस खरीदा।

इसके बाद जब पूरी सच्चाई सामने आई तो उन्होंने इसका विरोध किया। खबर मिलते ही सुपेला पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

युवक ने कमरे में फांसी लगाई

फरीद नगर निवासी संतोषी सोनी ने बताया कि उसके जेठ का बेटा लोकेश सोनी (22 वर्ष) गौमांस लेकर आया था। वह गौमांस खाता है, इसलिए लेकर आया था। अचानक बजरंग दल के लोग वहां विरोध करने आ गए।

उनका विरोध देखकर लोकेश काफी डर गया और वह घर के अंदर चला गया। डर के मारे उसने घर के अंदर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

बजरंग दल ने कहा- काफी दिनों से मिल रही थी शिकायत

इधर, विरोध करने आए बजरंग दल के लोगों ने बताया कि उन्हें काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि यहां गौमांस बेचा जा रहा है। उन्होंने इसका पता लगाया और जब सच्चाई सामने आई, तो उन्होंने इसका विरोध किया। उन्होंने सुपेला थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है।

What's your reaction?

Related Posts