Constable dies due to collision with tractor in Surguja: सरगुजा जिले के बतौली-बगीचा मार्ग पर ग्राम बोदा के पास बुधवार शाम ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराकर बाइक सवार कांस्टेबल और उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को होली क्रॉस हॉस्पिटल लाया गया, जहां कांस्टेबल की मौत हो गई. सिपाही अपने साले के अंतिम संस्कार से लौट रहा था। घटना बतौली थाना क्षेत्र की है.
जानकारी के मुताबिक, पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक नंदलाल टोप्पो (39 वर्ष) के जीजा का निधन हो गया था. वह बुधवार को अपने साले के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए अपनी पत्नी के साथ बाइक से बगीचा के पास स्थित अपने ससुराल गया था। फिर देर शाम दोनों अंबिकापुर लौट रहे थे।
खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई
इसी बीच वे बतौली-बगीचा मार्ग पर बोदा के पास पहुंचे, जहां सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर ट्रॉली को नंदलाल टोप्पो नहीं देख सका और पीछे से घुस गया. इस हादसे में दोनों के सिर में गंभीर चोटें आईं और वे मौके पर ही बेहोश हो गए.
मिशन अस्पताल पहुंचते ही मौत हो गई
घटना की सूचना मिलने पर बतौली पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को बोदा में ही प्राथमिक उपचार के बाद अंबिकापुर भेजा। उन्हें मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान सिपाही नंदलाल की मौत हो गई। पत्नी की हालत गंभीर बताई जा रही है. आरक्षक नंदलाल टोप्पो हाल ही में ट्रांसफर होकर अंबिकापुर आए थे।