ब्रेकिंग खबरें

छत्तीसगढ़राजनीतिस्लाइडर

कांग्रेस भवन में भिड़े 2 कांग्रेस नेताओं का VIDEO: हरितवाल और पूर्व मेयर में धक्का-मुक्की, बैज के सामने ही कटा बवाल, जानिए किसने क्या कहा ?

Chhattisgarh Congress Meeting Fight Video; Subodh Haritwal Vs Rajesh Pandey: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर कांग्रेस भवन में बुधवार को पीसीसी चीफ दीपक बैज की मौजूदगी में कांग्रेस नेता आपस में भिड़ गए। इस दौरान प्रदेश महामंत्री सुबोध हरितवाल और पूर्व महापौर राजेश पांडे ने एक दूसरे को जमकर गाली दी। इसका वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बताया जा रहा है कि सुबोध हरितवाल और राजेश पांडे के बीच हाथापाई भी हुई। विवाद बढ़ता देख मौके पर मौजूद कांग्रेस नेताओं ने बीच-बचाव किया, लेकिन उसके बाद भी दोनों हंगामा करते रहे।

मामले में बिलासपुर कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय पांडे ने कहा कि कांग्रेस जिंदा लोगों की पार्टी है, इसलिए हंगामा हो रहा है। मैं इसे विवाद नहीं मानता, यह स्वस्थ चर्चा है। यह परिवार का अंदरूनी मामला है, जिसे सुलझा लिया गया है।

झगड़े और टकराव कांग्रेस की संस्कृति में हैं- भाजपा

भाजपा जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत ने कहा कि झगड़े और टकराव कांग्रेस की संस्कृति में हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का सम्मान नहीं किया जा रहा है और उनकी बातों को भी नहीं सुना जा रहा है।

इसके चलते वरिष्ठ नेता लगातार पार्टी छोड़ रहे हैं। कांग्रेस भवन में हुए विवाद ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि वरिष्ठ नेताओं का अपमान किया जा रहा है और उन्हें महत्व नहीं दिया जा रहा है। दुर्भाग्य से इस बार मामला गाली-गलौज तक पहुंच गया।

जानिए क्यों शुरू हुआ विवाद?

दरअसल पीसीसी चीफ दीपक बैज संगठन के पदाधिकारियों से नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा कर रहे थे। इस दौरान पूर्व महापौर राजेश पांडे ने कहा कि बिलासपुर में भाजपा समेत हिंदूवादी नेता लगातार कांग्रेस विधायक को घेरने की कोशिश कर रहे हैं।

दीपक बैज ने दोनों नेताओं को शांत कराया

राजेश पांडे ने कहा कि बिना किसी मुद्दे के लोग कांग्रेस नेता के खिलाफ बयानबाजी भी कर रहे हैं, लेकिन संगठन के लोग बयानों पर पक्ष तक नहीं लेते। इसी बात को लेकर दोनों नेताओं के बीच बहस और हाथापाई भी हुई। दीपक बैज और विधायक अटल श्रीवास्तव ने दोनों को शांत कराया।

What's your reaction?

Related Posts