ब्रेकिंग खबरें

देश-विदेशराजनीतिस्लाइडर

वक्फ बिल पर JPC की बैठक में झड़प: TMC सांसद घायल, ओवैसी और संजय सिंह ले गए अस्पताल, लगे 4 टांके

Clash in Waqf Board meeting TMC MP injured: वक्फ अधिनियम संशोधन बिल को लेकर JPC की बैठक में भाजपा सांसद अभिजीत गंगोपाध्याय और टीएमसी के कल्याण बनर्जी के बीच झड़प हो गई है। इसके बाद बैठक स्थगित कर दी गई है।

घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस कहासुनी के दौरान कल्याण बनर्जी ने कांच की बोतल उठाकर टेबल पर दे मारी। बोतल टूटने से कांच उनके शरीर में घुस गया और वे घायल हो गए। बताया जा रहा है कि उन्हें चार टांके आए हैं।

हाथ में चोट

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संसदीय एनेक्सी में वक्फ बिल पर जेपीसी की बैठक शुरू हुई। बैठक की अध्यक्षता भाजपा सांसद जगदंबिका पाल कर रहे थे। तभी भाजपा सांसद अभिजीत गंगोपाध्याय और कल्याण बनर्जी के बीच बहस शुरू हो गई।

कल्याण बनर्जी ने गुस्से में आकर पास में रखी बोतल टेबल पर दे मारी। उनके हाथ में चोट आई है। उनके अंगूठे और तर्जनी में चोट आई है। घटना के बाद एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी और आप नेता संजय सिंह टीएमसी सांसद को बैठक से बाहर ले गए। इसके बाद उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया।

बहस क्यों हुई?

जेसीसी की बैठक में कटक से कानूनी विशेषज्ञ आए थे। वे अपना पक्ष रख रहे थे। कल्याण बनर्जी ने कहा, मैं कुछ पूछना चाहता हूं। इस पर चेयरमैन ने कहा, आप पहले भी कई बार कह चुके हैं। अब नहीं।

इस मुद्दे पर अभिजीत गंगोपाध्याय और कल्याण बनर्जी के बीच टकराव हुआ। अब जेपीसी में प्रस्ताव पारित हो सकता है। कल्याण बनर्जी को निलंबित किया जा सकता है।

What's your reaction?

Related Posts