Chhattisgarh Traffic Rule Violation; Raipur E Challan Fine | ITMS Camera: छत्तीसगढ़ के रायपुर में ई-चालान को और अपडेट कर दिया गया है। अब ट्रैफिक नियम तोड़ने पर 5 मिनट के अंदर आपके मोबाइल पर ई-चालान आ जाएगा। साथ ही 10 मिनट में पेमेंट लिंक एक्टिवेट हो जाएगा। यानी 10 मिनट में ई-चालान का भुगतान भी हो जाएगा।
दरअसल, इससे पहले ई-चालान की हार्ड कॉपी आरसी (पंजीकरण प्रमाण पत्र) पते पर 8 से 15 दिन बाद पहुंचती थी। साथ ही मैसेज आने में भी इतना ही समय लगता था। इससे विवाद की स्थिति भी बनती थी।
कुछ दिन पहले रायपुर एसएसपी ने आईटीएमएस (इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) सिस्टम का निरीक्षण किया था। जहां नियमों का उल्लंघन करने वालों पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे।
4 प्वाइंट में समझें क्या है सिस्टम
ऑनलाइन चालान सिस्टम के सॉफ्टवेयर को अपडेट कर दिया गया है। इससे अब ट्रैफिक नियम तोड़ने पर 5 मिनट के अंदर चालान का मैसेज मोबाइल पर आ जाएगा।
ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, शुरुआत में एक दिन में 100 लोगों को ऐसे चालान भेजे जाएंगे। चालान मिलने के 10 मिनट के अंदर आप भुगतान कर सकेंगे। हालांकि, देरी से भुगतान करने पर कोई जुर्माना नहीं है और न ही कोई तय सीमा है। चालान में ऑनलाइन भुगतान के लिए लिंक दिया गया है।
आप इसका भुगतान यूपीआई के जरिए कर सकते हैं। इसमें फोन-पे, पे-टीएम, गूगल-पे जैसे बैंकिंग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया जा सकता है। 400 कैमरों से 1000 से ज्यादा लोगों का ई-चालान स्मार्ट सिटी लिमिटेड रायपुर द्वारा इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत शहर में 400 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
इनमें से कुछ खराब थे, जिन्हें ठीक करा दिया गया है। नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ एक दिन में 1000 से ज्यादा ई-चालान जारी किए जाते हैं।
फिलहाल आईटीएमएस तत्काल ई-चालान जारी करेगा। इसकी शुरुआत सिर्फ 100 लोगों तक सीमित रहेगी। बाद में इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी। फिलहाल तत्काल ई-चालान की व्यवस्था सिर्फ रायपुर में ही लागू की गई है।
इन इलाकों में सबसे ज्यादा मामले
रायपुर शहर में शास्त्री चौक, जयस्तंभ चौक, फाफादीप चौक, भनपुरी चौक, कलेक्टोरेट चौक, भगत सिंह चौक, तेलीबांधा चौक, कालीबाड़ी चौक, कोतवाली चौक, बिजली ऑफिस चौक, महिला थाना चौराहा, पचपेड़ी नाका, शंकर नगर चौक में सबसे ज्यादा मामले हैं।
इसके साथ ही कटोरा तालाब, रायपुरा, लोधीपारा चौक, पंडरी चौक आदि चौराहों से दिनभर हजारों की संख्या में दोपहिया, चारपहिया व अन्य वाहन गुजरते हैं। शहर के इन इलाकों में ट्रैफिक नियम तोड़ने के सबसे ज्यादा मामले हैं।
चालान में देरी पर लोग कर रहे थे आपत्ति
ट्रैफिक अफसरों का कहना है कि अभी ई-चालान जारी करने में 8 से 10 दिन का समय लगता है। जिसके चलते ज्यादातर नियम तोड़ने वाले इस बात पर आपत्ति जताते थे कि ट्रैफिक नियम तोड़ने के इतने दिन बाद चालान क्यों भेजा गया है। वे तुरंत चालान भरने की मांग कर रहे थे।