ब्रेकिंग खबरें

छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ में बस ने 3 को रौंदा, मौत: मां नर्मदा की दर्शन कर लौट रहे थे, गाड़ी पलटने से 15 तीर्थयात्री घायल

Chhattisgarh Tirth Yatri Bus Accident 3 Killed in Manendragarh: छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ में तीर्थयात्रियों को जनकपुर ले जा रही बस ने तीन लोगों को कुचल दिया. रविवार रात हुए हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद बस पेड़ से टकराकर पलट गई, जिससे 15 यात्री घायल हो गए। घायल श्रद्धालुओं को छोड़कर चालक मौके से भाग गया।

जानकारी के मुताबिक पक्षीराज कंपनी की एक बस जनकपुर के मादी सराय से अमरकंटक के लिए चली थी. रात करीब 8 बजे वापस लौटती बस मनेंद्रगढ़ मोड़ पहुंची। इसी दौरान ढलान पर ड्राइवर बस को नियंत्रित नहीं कर सका और ठेले के पास खड़े तीन लोगों को टक्कर मार दी.

दो युवकों और एक बुजुर्ग की मौत

हादसे में एक शव क्षत-विक्षत हो गया। मृतकों की पहचान जोहान (25), प्रह्लाद बैगा (35) और सलीम (65) के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि पक्षीराज कंपनी की जिस बस से हादसा हुआ है, उसे दूसरे बस ऑपरेटर ने खरीदा था।

हादसे की सूचना मिलने पर जनकपुर एसडीएम मूलचंद चोपड़ा, थाना प्रभारी ओम प्रकाश दुबे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस व प्रशासनिक अमले ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार दिलाया। जहां सभी की हालत खतरे से बाहर है.

बस ड्राइवर नशे में था

तीर्थयात्रियों के मुताबिक ड्राइवर नशे में था और चौराहे के पास स्पीड पर नियंत्रण नहीं रख सका और हादसा हो गया।

What's your reaction?

Related Posts