Chhattisgarh SECL Compensation Scam CBI Raid Update | Korba News: CBI की टीम ने सोमवार को छत्तीसगढ़ के कोरबा में दो जगहों पर छापेमारी की। मजदूर नेता और व्यवसायी के घर और दफ्तर पर कार्रवाई चल रही है। एसईसीएल के मुआवजा वितरण में अनियमितता के आरोपों के बाद अधिकारी दोनों जगहों पर संपत्ति और दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक हरदी बाजार निवासी श्यामू (खुशाल) जायसवाल इंटक के जिला अध्यक्ष हैं। सीबीआई की टीम सुबह 6 बजे से उनके घर पर जांच कर रही है। इसके अलावा दीपका के कटघोरा रोड निवासी व्यवसायी राजेश जायसवाल के घर और दफ्तर पर भी सीबीआई ने छापेमारी की है।
एसईसीएल के मुआवजा वितरण में अनियमितता
एसईसीएल के मुआवजा वितरण में अनियमितता के आरोपों के बाद सीबीआई जांच करने पहुंची है। इन दोनों पर फर्जी तरीके से मुआवजा लेने और दूसरों को दिलाने का भी आरोप है।
दोनों जगहों पर घर और दफ्तर के बाहर सुरक्षा बल तैनात हैं। सीबीआई के अधिकारियों ने फिलहाल इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। जांच के बाद चीजें साफ होंगी।
अपात्र लोगों को दिया गया लाभ
बताया जा रहा है कि एसईसीएल खदान क्षेत्र से प्रभावित लोगों को मुआवजा दिया गया है। इस मुआवजे के वितरण में अनियमितता की कई शिकायतें मिली थीं। आरोप है कि प्रभावित परिवारों को उचित मुआवजा नहीं मिला, जबकि कुछ अपात्र लोगों को अनुचित लाभ दिया गया है।