Chhattisgarh Raipur Youth stabbed in neck: रायपुर में बकाया रकम मांगने पर एक युवक पर चाकू से वार किया गया। आरोपी लड़कों ने युवक के हाथ, पीठ और गर्दन पर चाकू से हमला किया। इससे चाकू युवक की गर्दन को चीरता हुआ अंदर घुस गया। हमले के बाद लड़के भाग गए। घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है। मामला आजाद चौक थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, सोहेल अहमद उर्फ सूफी मंगलवार रात करीब 10.30 बजे लिली चौक के पास पहुंचा। वहां उसकी मुलाकात शिवम धीवर और तुषार जायसवाल से हुई। शिवम ने करीब 2 महीने पहले सोहेल से 5 हजार रुपए उधार लिए थे। सोहेल ने वह पैसे वापस मांगे।
आस-पास के लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया
Chhattisgarh Raipur Youth stabbed in neck: जब शिवम ने पैसे लौटाने से इनकार किया तो सोहेल ने उससे कार की चाबी छीन ली। इस पर शिवम भड़क गया और दोनों के बीच हाथापाई हो गई। आरोप है कि इसी बीच शिवम ने अपनी जींस की जेब में रखा चाकू निकाल लिया और सोहेल पर एक के बाद एक कई बार हमला कर दिया।
इस दौरान उसने सोहेल की गर्दन पर भी चाकू से हमला कर दिया। चाकू गर्दन को चीरता हुआ अंदर घुस गया। इससे खून तेजी से बहने लगा और सोहेल सड़क पर गिर पड़ा। यह देख आरोपी वहां से भाग गया। आसपास के लोगों ने जब यह देखा तो सोहेल को पास के निजी अस्पताल में ले गए।
Chhattisgarh Raipur Youth stabbed in neck: पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है सोहेल को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उसकी हालत ठीक है। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
Chhattisgarh Raipur Youth stabbed in neck: इसमें साफ दिख रहा है कि आरोपी ने चाकू निकाला और हमला कर दिया। आरोप है कि शिवम के दोस्त तुषार जायसवाल ने भी उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।















