Chhattisgarh Raipur Mahila Congress Gherao Of CM House: छत्तीसगढ़ में दुष्कर्म और महिलाओं के खिलाफ अपराध के खिलाफ महिला कांग्रेस मंगलवार को सड़कों पर उतरी। ये कार्यकर्ता मुख्यमंत्री आवास घेरने निकली थीं। इस दौरान पुलिसकर्मियों के साथ खूब धक्का-मुक्की भी हुई।
इससे पहले सैकड़ों की संख्या में महिलाएं रायपुर स्थित पुराने कांग्रेस भवन के सामने एकत्रित हुईं। कई कार्यकर्ता दुष्कर्म पीड़िता बनकर पहुंचीं। इसके बाद वे राजीव चौक से सीएम हाउस की ओर बढ़ रही थीं, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया। महिला कांग्रेस ने प्रदर्शन समाप्त कर दिया और प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा।
पूर्व CM बोले- हम पर FIR कर डराना चाहती है BJP
कांग्रेस नेताओं पर FIR को लेकर पूर्व सीएम ने कहा कि बीजेपी के लोग हम पर फर्जी FIR करके डराना चाहते हैं। लेकिन हम लोग न डरने वाले नहीं हैं और न ही दबने वाले हैं। जितना डरोगे, उतना ही डराएंगे। एक बात तो सभी जानते हैं, यदि गली में कुत्ता भौंकने लगता है और आप आप डरे तो आपको पक्का दौड़ाएगा।
यदि आप डरने के बजाए अड़ के खड़े हो गए और पत्थर पकड़कर खड़े हो गए तो वो उल्टा होकर भाग जाएगा। याद रखें हिंसा का रास्ता नहीं अपनाना है, लेकिन इनसे डरना नहीं है।
भूपेश बोले- सरकार दुष्कर्मियों को बचाने की कोशिश कर रही
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पूरे प्रदेश में बीजेपी की स्थिति बेहद खराब। महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है, इस मुद्दे को लेकर फुलोदेवी नेताम के नेतृत्व में मुख्यमंत्री निवास जाएंगे। आज महिलाओं के साथ अनाचार की घटना हो रही है। दुर्भाग्यजनक बात यह है कि सरकार बलात्कारियों को बचाने की कोशिश कर रही है।
दीपक बैज ने कहा- एफआईआर लिखते-लिखते थक जाएगी बीजेपी
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि इस नौ महीने की सरकार में माताओं-बहनों की जिंदगी बर्बाद हो गई है. जनता ने आपको चुना है तो माताओं-बहनों का सम्मान होना चाहिए.
ये सरकार कहां से भाग रही है, दिल्ली से भाग रही है, नागपुर से भाग रही है. लेकिन सरकार कोई जवाब नहीं देती. आपको लाठी मारने, एफआईआर करने का बहुत शौक है, आप तैयारी कर लें, 5 साल में आप एफआईआर लिखते-लिखते, लाठी मारते-मारते थक जाएंगे.
11 सितंबर को सभी जिलों में प्रेस कॉन्फ्रेंस
सीमेंट की बढ़ती कीमतों के विरोध में कांग्रेस जल्द ही सड़कों पर नजर आएगी। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने लोगों को कीमतों में बढ़ोतरी की जानकारी देने के लिए 11 सितंबर को सभी जिलों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने को कहा है।
12 सितंबर को सीमेंट की कीमतों पर करेंगे प्रदर्शन
इसके बाद 12 सितंबर को कांग्रेस प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ एक दिवसीय प्रदर्शन करेगी। एक दिन पहले नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने भी इस पर सवाल उठाए थे और सरकार को घेरा था. इससे पहले कांग्रेस ने 3 सितंबर को मौन धरना दिया था.