Chhattisgarh Raipur LIVE VIDEO Of Firing: रायपुर में मेयर चुनाव के लिए वोटिंग से पहले फायरिंग हुई। विवाद के बाद एक युवक ने हवा में फायरिंग की। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बताया जा रहा है कि आपसी विवाद के बाद गोली चलाई गई। मामला गोलबाजार थाना क्षेत्र के मटका लाइन का है।
मिली जानकारी के मुताबिक गोली चलाने वाले का नाम तैफुद्दीन उर्फ टप्पू है। आरोपी ने चिकानी मंदिर के पास मोहम्मद कलीम से विवाद के बाद देशी पिस्टल से 2 राउंड फायरिंग की। पुलिस ने 2 आरोपियों से पिस्टल और खाली खोखा जब्त किया है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, 10 फरवरी की रात 11:30 बजे गोलबाजार पुलिस को मुखबिर से फायरिंग की सूचना मिली। पुलिस तत्काल मटका लाइन पहुंची। पुलिस ने फायरिंग की सूचना वाली जगह पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। फुटेज में एक लड़का फायरिंग करता नजर आया।
इस दौरान पुलिस ने आसपास के लोगों को सीसीटीवी फुटेज दिखाया और उनसे पूछताछ की। लोगों ने बताया कि उसका नाम तैफुद्दीन उर्फ टप्पू (23) है, जो मौदहापारा का रहने वाला है। पुलिस ने जब आरोपी के ठिकाने पर दबिश दी तो वह भाग निकला।
उसे पकड़ने के लिए 10 अलग-अलग टीमें बनाई गईं
पुलिस ने बताया कि घटना के बाद आरोपी को पकड़ने के लिए 10 अलग-अलग टीमें बनाई गईं। इसके बाद 10 फरवरी को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। इनमें तैफुद्दीन उर्फ टप्पू और मोहम्मद कलीम शामिल हैं।
एसएसपी लाल उमेद सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।