Chhattisgarh Police Recruitment Irregularity: राजनांदगांव 8वीं बटालियन में चल रहे पुलिस आरक्षक भर्ती में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। यहां एक महिला अभ्यर्थी को गोला फेंक में मिले अंक को बढ़ाकर एप में दर्ज कर दिया गया। इससे अभ्यर्थी को मिला अंक 11 बढ़कर सीधे 20 हो गया।
Chhattisgarh Police Recruitment Irregularity: फर्जीवाड़ा के खुलासे के बाद डीएसपी तनुप्रिया ठाकुर ने अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई है। भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने हाईटेक व्यवस्था की गई है। इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस से हर इवेंट का डाटा जुटाया जा रहा है। इसके लिए हैदराबाद की टाइमिंग टेक्नॉलाजी को काम दिया गया है।
Chhattisgarh Police Recruitment Irregularity: रोजाना शाम में ईवेंट के रिजल्ट को भी चेक किया जाता है। इसी दौरान गोला फेंक इवेंट में गड़बड़ी सामने आई। महिला अभ्यर्थी को गोला फेंक इवेंट में 20 अंक हासिल करना दिखाया गया।
Chhattisgarh Police Recruitment Irregularity: वहीं अभ्यर्थी द्वारा फेंके गए गोले की माप 8.117 मीटर दर्ज था, जबकि मैनुअल रजिस्टर में दर्ज किए जा रहे रिकॉर्ड में उक्त अभ्यर्थी द्वारा 5.88 मीटर गोला फेंकने और इस लिहाज से 11 अंक दिया जाना दर्ज था।
Chhattisgarh Police Recruitment Irregularity: एप और मैनुअल दोनों में अलग-अलग रिकॉर्ड मिलने के बाद पूरी गड़बड़ी उजागर हो गई। इसके बाद मौके पर लगे सीसी कैमरों की फुटेज भी खंगाली गई, जिसमें अभ्यर्थी द्वारा 5.88 मीटर ही गोला फेंकने की पुष्टि हुई। इससे भर्ती प्रक्रिया में हुआ फर्जीवाड़ा सामने आ गया।