ब्रेकिंग खबरें

छत्तीसगढ़राजनीतिस्लाइडर

‘छत्तीसगढ़ को दूसरा मणिपुर बना रही सरकार’: न्याय यात्रा में बैज बोले- फर्जी एनकाउंटर में बेगुनाहों को मारा, बघेल बोले- कवर्धा में पुलिस कस्टडी मार दिया, FIR नहीं हुई

Chhattisgarh Nyay Yatra Deepak Baij Manipur Bhupesh Baghel Kawardha incident: छत्तीसगढ़ कांग्रेस की न्याय यात्रा के समापन पर प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने कहा कि भाजपा सरकार कांग्रेस को खत्म करना चाहती है। सब कुछ दिल्ली के इशारे पर होता है। सरकार हमारी गांधीवादी सोच को कमजोर न समझे। दीपक बैज ने कहा कि 9 महीने में यह सरकार छत्तीसगढ़ को दूसरा मणिपुर बनाने जा रही है।

पायलट ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार गरीबों की आवाज नहीं सुनती है तो कांग्रेस एक और जंग शुरू करेगी। हम सरकार की नींद हराम कर देंगे। वहीं, मंच से पहले सीएम बघेल ने कहा कि कवर्धा में पुलिस हिरासत में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई है।

स्कूल में छात्राएं, कॉलेज में छात्राएं और बस स्टैंड पर बहनें सुरक्षित नहीं हैं। भिलाई में गोलियां चल रही हैं। चाकूबाजी हो रही है। उसके बाद रायपुर में कोई ऐसा दिन नहीं जाता जिस दिन चोरी, डकैती और हत्या न होती हो।

पायलट ने कहा- अगर मारपीट करने का समय आया तो मिलकर मारपीट करेंगे

पायलट ने कहा कि कांग्रेस में कोई नेता बड़ा या छोटा नहीं होता। पद का सवाल नहीं है। सभी कार्यकर्ता बराबर हैं। अगर मारपीट करने का समय आएगा तो कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता मिलकर मारपीट करेंगे।

यात्रा को सफल बनाने के लिए आभार जताया

पायलट ने कहा कि दीपक बैज की यात्रा से पूरी पार्टी में नई ऊर्जा आई है। कांग्रेसजनों ने योगदान दिया है। यात्रा को सफल बनाने के लिए नेताओं और कार्यकर्ताओं का आभार जताया। पायलट ने कहा कि हमें कार्यकर्ताओं की ताकत से ताकत मिलती है।

विष्णु के सुशासन की 9 महीने में बढ़े अपराध- बघेल

बघेल ने कहा कि उन्होंने नारा दिया था विष्णु के सुशासन की। बघेल ने कहा कि विष्णु के सुशासन की 9 महीने में कोई गांव, कोई इलाका नहीं बचा जहां अपराध न हुआ हो।

बिलासपुर में एक नहीं तीन हत्याओं के बाद अपराधी पकड़े जा रहे हैं। महिलाओं से दुष्कर्म हो रहा है। एफआईआर दर्ज नहीं हो रही है। भाजपा के व्यापारियों से लूट हो रही है।

प्रदेश में हत्या, दुष्कर्म और लूट का बोलबाला है

कवर्धा हत्याकांड पर भूपेश बघेल ने कहा कि साहू समाज के युवक की पुलिस हिरासत में हत्या कर दी गई। विष्णु सरकार में कोई जाति, कोई वर्ग ऐसा नहीं बचा जो ठगा और ठगा हुआ महसूस न करता हो। प्रदेश में हत्या, बलात्कार और लूट का बोलबाला है।

बैज ने कहा- सरकार छत्तीसगढ़ को दूसरा मणिपुर बनाने जा रही है

दीपक बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा का उद्देश्य छत्तीसगढ़ के अधिकारों की लड़ाई लड़ना है। सरकार की नाकामियों को जनता तक पहुंचाना है। बैज ने कहा कि 9 महीने की सरकार ने छत्तीसगढ़ को जलने पर मजबूर कर दिया है।

यह सरकार छत्तीसगढ़ को दूसरा मणिपुर बनाने जा रही है। हमारी माताएं-बहनें शाम 6 बजे के बाद घर से बाहर नहीं निकल सकती हैं। वे दहशत में हैं।

बेगुनाह आदिवासियों को मारा गया

बैज ने कहा कि बेगुनाह आदिवासियों को मारा गया। फर्जी एनकाउंटर हुए। इसके साथ ही बैज ने सीएम साय को चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि हम एक मंच पर बैठेंगे। सीएम और गृह मंत्री साथ में आंकड़े लेकर आएं। वे जगह और तारीख भी तय कर लें। वे अपने 9 महीने और 15 साल के आंकड़ों के साथ बैठें। हम भूपेश सरकार के आंकड़ों के साथ बैठेंगे।

125 किलोमीटर पैदल यात्रा कर रायपुर पहुंचे बैज

प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज गिरौदपुरी से 125 किलोमीटर पैदल यात्रा कर रायपुर पहुंचे हैं। कार्यक्रम में मंच पर दीपक बैज, पूर्व सीएम भूपेश बघेल, पूर्व डिप्टी सीएम सिंहदेव, पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, रविंद्र चौबे, शिवकुमार डहरिया, मोहन मरकाम समेत कई कांग्रेस नेता मौजूद हैं।

What's your reaction?

Related Posts