ब्रेकिंग खबरें

छत्तीसगढ़राजनीतिस्लाइडर

Chhattisgarh Nagar Nikay Election 2025: वोटिंग के आखिरी समय में जमकर बवाल, EVM छीनते दिखे; रायपुर में ढेबर-गिदवानी समर्थकों में झड़प

Chhattisgarh Nagar Nikay Election 2025 Voting Percentage LIVE Updates: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए 11 फरवरी को मतदान हुआ। शाम 4 बजे तक कुल 68% मतदान हुआ। दिनभर सभी निकायों में मतदान शांतिपूर्ण रहा, लेकिन आखिरी समय में रायपुर, बिलासपुर समेत कई जगहों पर जमकर हंगामा हुआ।

बिलासपुर में मतदान केंद्र के अंदर हंगामा हुआ, कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी पर ईवीएम लूटने की कोशिश का आरोप लगा है। रायपुर में भी भगवती चरण शुक्ल वार्ड में एजाज ढेबर और गिदवानी के समर्थकों के बीच झड़प हुई।

Chhattisgarh Nagar Nikay Election 2025 Voting Percentage LIVE Updates: 10 नगर निगम, 49 नगर पालिकाओं के अलावा 114 नगर पंचायतों में भी वोट डाले गए। 15 फरवरी को मतगणना होगी।

एक मतदाता की हार्ट अटैक से मौत

Chhattisgarh Nagar Nikay Election 2025 Voting Percentage LIVE Updates: धमतरी में मतदान के दौरान मतदान केंद्र में एक मतदाता की हार्ट अटैक से मौत हो गई। नगर पंचायत वार्ड क्रमांक 12 में वोट देने आए कुंजबिहारी बेहोश हो गए। अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Chhattisgarh Nagar Nikay Election 2025 Voting Percentage LIVE Updates: वहीं रायपुर के भगवती चरण शुक्ल वार्ड के मतदान केंद्र पर एक परिवार के चार सदस्य वोटर स्लिप और नंबर न मिलने पर इधर-उधर भटकते रहे। लोगों ने दोबारा मतदान की मांग की है।

कई शहरों के कुछ मतदान केंद्रों पर ईवीएम खराब होने की शिकायतें मिलीं, कुछ देर के लिए मतदान प्रभावित हुआ। रायगढ़ के सूरजपुर में कांग्रेसियों ने भाजपा प्रत्याशियों पर वोट के लिए बाल्टी और पैसे बांटने का भी आरोप लगाया।

What's your reaction?

Related Posts