ब्रेकिंग खबरें

छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

कवर्धा के बिरनपुर में कत्लकांड: रोहित साहू की चाकू मारकर हत्या, भूपेश बघेल बोले- अब किस मुंह से गृहमंत्री बने रहेंगे विजय शर्मा जी ?

Chhattisgarh Kawardha Murder of Person in Biranpur: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के बिरनपुर से एक बड़ी खबर आई है। बाजार-भाटा में चाकूबाजी की घटना में 1 व्यक्ति की मौत हो गई। घटना में 4 लोग घायल हो गए। फिलहाल घायलों को लोहारा के अस्पताल में भर्ती कराया गया। सहसपुर लोहारा थाना क्षेत्र का मामला है।

इसे भी पढ़िए- कवर्धा में माफिया ने वन अमले को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा: रेत तस्करों ने कहा- तुम्हें आज मार डालें, तुम ट्रैक्टर पकड़ते हो

जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान रोहित साहू (42 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति ने कई लोगों पर चाकू से हमला किया है। पूरी घटना विकासखंड सहसपुर लोहारा के बाजार चारभाटा चौकी अंतर्गत ग्राम बिरनपुर की है।

इसे भी पढ़िए- मृतक की मां बोलीं- पुलिस ने मुझे नंगा कर पीटा: कवर्धा हत्याकांड में निकली 3 अर्थियां, दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, साहू समाज बोला- SP-TI को निलंबित करें, FIR करें

Chhattisgarh Kawardha Murder of Person in Biranpur: मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर गृहमंत्री विजय शर्मा पर निशाना साधा है। उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री के गृह ज़िले कवर्धा में चाकूबाज़ी की घटना हुई है।

कवर्धा कांड पर पल्लव को बर्खास्त करने की मांग: समाज बोला- तीनों परिवारों को 1-1 करोड़ मुआवजा दे सरकार, साहू युवा मित्र मंडल बोला- गृहमंत्री का फूंकेंगे पुतला

Chhattisgarh Kawardha Murder of Person in Biranpur: बघेल ने लिखा कि कई लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है‌। जान जाने की भी अपुष्ट ख़बरें हैं। अब किस मुंह से गृहमंत्री बने रहेंगे विजय शर्मा जी? आपसे नहीं हो पा रहा है, तो रहने दीजिए।

अब विस्तार से जानिए क्या-क्या हुआ कवर्धा कांड में ?

कवर्धा हत्याकांड की पूरी कहानी ?

15 सितंबर को क्या क्या हुआ ?

  • शिवप्रकाश साहू की पेड़ पर लटकती लाश लोहारीडीह गांव से 10 KM दूर MP सीमा क्षेत्र में मिली।
  • शिवप्रकाश शनिवार दोपहर 2 बजे से लापता था।
  • उपसरपंच रघुनाथ साहू से शिवप्रकाश का सालों पुराना विवाद चल रहा था।
  • कुछ दिन पहले भी दोनों के बीच विवाद हुआ था।
  • लाश मिलने पर शिवप्रकार के परिजनों ने रघुनाथ साहू पर हत्या का शक जताया।
  • मारपीट कर घर में आग लगा दी। इसमें रघुनाथ साहू जिंदा जल गया।
  • पुलिस को भी गांव में घुसने नहीं दिया गया, पथराव भी हुआ।
  • इसमें SP समेत कुछ पुलिसकर्मियों को चोट भी आई।
  • देर शाम फिर पुलिस पहुंची और कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया।

16 सितंबर को क्या-क्या हुआ ?

  • गिरफ्तारी का दौर सुबह भी चलता रहा। 60 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी हुई है।
  • इसमें प्रशांत साहू और उसका पूरा परिवार भी शामिल था।
  • बेरहमी से लाठीचार्ज का वीडियो भी सामने आया है, जिसे 16 सितंबर का बताया जा रहा है।
  • शिवप्रकाश साहू का अंतिम संस्कार हुआ।
  • राघुनाथ साहू का पोस्टमॉर्टम हुआ।

17 सितंबर को क्या-क्या हुआ ?

  • पूर्व सीएम भूपेश बघेल ग्राम लोहारीडीह पहुंचे। ग्रामीणों से बातचीत की। आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला।
  • भूपेश बघेल ने थाने में पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया।

18 सितंबर को क्या क्या हुआ ?

  • हिरासत में लिए गए युवक प्रशांत माहू की मौत हो गई। पुलिस की पिटाई से मौत की बात सामने आई।
  • प्रशांत के दो भाई और मां भी पुलिस हिरासत में थी।
  • बंदी से मारपीट के आरोप में देर शाम PS ASP विकास कुमार को सस्पेंड किया गया।

19 सितंबर को क्या-क्या हुआ ?

  • प्रशांत साहू का अंतिम संस्कार किया गया। इसमें भूपेश बघेल, दीपक बैज समेत कई नेता शामिल हुए।
  • अंतिम संस्कार के बाद प्रशांत साहू की मां ने रोते-बिलखते आपबीती बताई।
  • प्रशांत के भाई दीपक ने कहा कि, मेरे भाई को बेरहमी से मार दिया गया।
  • कांग्रेस ने 21 सितंबर को छत्तीसगढ़ बंद का ऐलान किया।

What's your reaction?

Related Posts