Chhattisgarh Kawardha Car 2.27 Crore Cash Seized: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में पुलिस ने एक कार से 2 करोड़ 27 लाख से ज्यादा कैश बरामद किया है। इसके साथ ही कार में सवार 3 युवकों को भी चिल्फी के पास पकड़ा गया है। ये लोग मध्य प्रदेश के मंडला जिले से रायपुर जा रहे थे। मामला चिल्फी थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, चिल्फी थाना क्षेत्र के आबकारी चेकपोस्ट पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही है। इसी दौरान शुक्रवार सुबह करीब 9:30 बजे एक कार (एमपी-51 सीए-9891) मंडला की ओर आ रही थी।
500 रुपए के नोटों से भरे बैग मिले
कार में 3 युवक सवार थे। पुलिस ने जब कार को रोककर उसकी तलाशी ली तो उसमें 500 रुपए के नोटों की गड्डियों से भरे कई बैग मिले। नोट इतने ज्यादा थे कि पैसे गिनने के लिए मशीन बुलानी पड़ी।
पैसे गिनने पर पता चला कि उसमें 2 करोड़ 27 लाख 50 हजार कैश थे। पूछताछ में युवकों ने बताया कि वे यह रकम रायपुर में प्रॉपर्टी खरीदने के लिए ले जा रहे थे, लेकिन कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाए।
मामला आयकर विभाग को सौंप दिया गया है
एएसपी पुष्पेंद्र बघेल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर चिल्फी पुलिस ने यह कार्रवाई की है। मंडला निवासी 33 वर्षीय गगन जैन, 30 वर्षीय अमन जैन और 25 वर्षीय नवीन ठाकुर को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है। मामला आयकर विभाग को सौंप दिया गया है।