Chhattisgarh Encounter 4 Naxalites Killed DRG Jawan Sannu Karam Martyred: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिले की सीमा पर अबूझमाड़ के जंगल में शनिवार देर रात पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें डीआरजी के जवान हेड कांस्टेबल सन्नू कारम शहीद हो गए। वहीं जवानों ने 4 नक्सलियों को भी मार गिराया है।
Chhattisgarh Encounter 4 Naxalites Killed DRG Jawan Sannu Karam Martyred: मुठभेड़ के बाद सर्चिंग के दौरान जवानों ने मौके से सभी नक्सलियों के शव और एके 47, एसएलआर जैसे हथियार बरामद किए हैं। इसकी पुष्टि बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने की है।
ऑपरेशन पर निकले थे 1 हजार जवान
बताया जा रहा है कि, शनिवार देर रात 4 जिलों के 1 हजार जवानों ने नक्सलियों के कोर एरिया को घेर लिया। दोनों तरफ से रुक-रुक कर फायरिंग हो रही थी। इस ऑपरेशन में दंतेवाड़ा, नारायणपुर, कोंडागांव और बस्तर जिले की डीआरजी और एसटीएफ की टीमें भेजी गई थीं। जवान अभी भी मौके पर मौजूद हैं।
2 दिन पहले गरियाबंद में 3 नक्सली ढेर
2 दिन पहले गरियाबंद जिले के नक्सल प्रभावित सोरनामाल जंगल में सुरक्षाबलों ने 3 नक्सलियों को मार गिराया था। DRG (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) और STF (स्पेशल टास्क फोर्स) की टीमों ने नक्सलियों को घेर लिया था। ऑपरेशन में छत्तीसगढ़ और ओडिशा के करीब 300 जवान शामिल थे।
Chhattisgarh Encounter 4 Naxalites Killed DRG Jawan Sannu Karam Martyred: जवानों ने ओडिशा के नवरंगपुर से भी इलाके को घेर लिया था, जिससे नक्सलियों को भागने का मौका नहीं मिला। सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ के बाद तीन नक्सलियों के शव बरामद किए गए थे। गरियाबंद एसपी निखिल राखेचा ने इसकी पुष्टि की थी।