Chhattisgarh Dhamtari Irregularities In Recruitment Process In Health Department: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में स्वास्थ्य विभाग में 66 पदों के लिए भर्ती चल रही है। भर्ती प्रक्रिया में काफी लापरवाही बरती गई है। 12 दिसंबर को होने वाली परीक्षा और इंटरव्यू अगले दिन 13 दिसंबर को रात 10 बजे लिया गया। देरी से अभ्यर्थी नाराज हो गए।
भर्ती में अभ्यर्थियों ने सेटिंग और अनियमितता का भी आरोप लगाया है। उनका कहना है कि इंटरव्यू 12 दिसंबर को सुबह 11 बजे होना था, लेकिन इंटरव्यू नहीं लिया गया। दस्तावेजों की जांच के बाद 13 दिसंबर की रात को पात्र और अपात्र की सूची जारी कर दी गई।
जो सूची जारी की गई, उसमें 400 अभ्यर्थियों को अपात्र घोषित कर दिया गया। इसके बाद सभी ने खूब हंगामा किया। हंगामे के बाद प्रबंधन ने दावे-आपत्तियों का निपटारा किया। बताया जा रहा है कि प्रदेश भर से बड़ी संख्या में अभ्यर्थी पहुंचे थे, जो कड़ाके की ठंड में 24 घंटे तक डटे रहे।
अधिकारियों ने अमान्य कर दिया
मोनिका साहू ने बताया कि उन्होंने स्टाफ नर्स के लिए नर्सिंग ऑफिसर पद के लिए आवेदन किया था, लेकिन मेरे अनुभव के अंक नहीं जोड़े गए। आदेश पत्र संलग्न न करने के बहाने अधिकारियों ने अंक काट लिए। इसे अमान्य कर दिया गया, जबकि दावा आपत्ति में सभी दस्तावेज दिए गए हैं।
जानिए क्या थी प्रक्रिया
- सबसे पहले अभ्यर्थियों द्वारा दस्तावेज जमा किए गए।
- फिर अभ्यर्थियों की सूची जारी की जाएगी।
- इसके बाद पात्र-अपात्र की सूची जारी की जाएगी और अपात्र लोग दावा आपत्ति करेंगे।
- फिर पात्र लोगों की अंतिम सूची जारी की जाएगी।
- इसके बाद अभ्यर्थियों को एक-एक करके बुलाया जाएगा और लिखित व साक्षात्कार होगा।
दावा आपत्ति का कोई मतलब नहीं निकला
रायपुर से पहुंची रितिका ने बताया कि जिला अस्पताल में चल रही भर्ती प्रक्रिया की व्यवस्थाएं ठीक नहीं थीं। प्रबंधन नहीं था। दावा आपत्ति के लिए दिए गए समय में सूची जारी नहीं की गई। दोबारा समय दिया गया।
दो दिन तक अभ्यर्थी परेशान रहे
महासमुंद के अनिल कुमार ने बताया कि अभ्यर्थी दूर-दूर से आए थे। लिखित परीक्षा सुबह 11 बजे शुरू होकर दोपहर 2 बजे तक समाप्त होनी थी, लेकिन रात 8 बजे तक सूची नहीं मिली और परीक्षा नहीं हो सकी। दूसरे दिन भी अभ्यर्थी परेशान रहे।
भर्ती प्रक्रिया में कोई परेशानी नहीं आई
इस मामले में मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी यू.एल. कौशिक ने बताया कि अभ्यर्थियों की भीड़ इतनी ज्यादा थी कि अव्यवस्था हो गई। पात्र-अपात्र सूची जारी करने में देरी हुई, जिसके बाद परीक्षा कराई गई। भर्ती टीम में 12 लोग हैं। भर्ती प्रक्रिया में कोई परेशानी नहीं आई।