Chhattisgarh Congress will appoint two new working presidents: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी में कई बड़े फेरबदल होने जा रहे हैं. इस बार कांग्रेस पार्टी बीजेपी की तर्ज पर संगठन में बदलाव करने की तैयारी में है. पार्टी जल्द ही 2 कार्यकारी अध्यक्षों के नाम का ऐलान करेगी. इसके साथ ही एक दर्जन से अधिक जिला अध्यक्ष भी बदले जायेंगे.
कार्यवाहक अध्यक्ष के लिए इन दिनों दो नाम चर्चा में हैं. एक भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव और दूसरे रायपुर पश्चिम के पूर्व विधायक विकास उपाध्याय।
बीजेपी की तर्ज पर कांग्रेस में बदलाव
छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने विष्णुदेव साय को राज्य का पहला आदिवासी सीएम बनाया है. वहीं अरुण साव जो ओबीसी वर्ग से आते हैं. सामान्य वर्ग से आने वाले विजय शर्मा को डिप्टी सीएम बनाया गया है. अब कांग्रेस भी संगठन स्तर पर ऐसे ही बदलाव करने की तैयारी में है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज आदिवासी हैं. देवेन्द्र यादव ओबीसी वर्ग से और विकास उपाध्याय सामान्य वर्ग से आते हैं। ऐसे में पार्टी इन दोनों युवा नेताओं को कार्यकारी अध्यक्ष बनाने की तैयारी कर रही है. इस तरह के बदलाव कर कांग्रेस पार्टी अपने सामाजिक वोट बैंक को बरकरार रखने की तैयारी में है.
युवाओं के लिए अवसर
कांग्रेस सूत्रों की मानें तो दिल्ली से निर्देश हैं कि पार्टी में युवा नेताओं को प्राथमिकता दी जाए. जनाधार वाले युवा नेताओं को पार्टी में पद के साथ जिम्मेदारियां भी देने का निर्देश दिया गया है. यही वजह है कि उमेश पटेल को विधानसभा में उपनेता बनाने की तैयारी है, जबकि देवेंद्र और विकास को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जाएगा.
तीसरे कार्यकारी अध्यक्ष के नाम पर भी चर्चा है
चर्चा है कि कांग्रेस पार्टी एक और यानी तीसरा कार्यकारी अध्यक्ष बना सकती है. कहा जा रहा है कि जांजगीर-चांपा से किसी एससी विधायक को तीसरा कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जा सकता है.