Chhattisgarh Congress Changes Update Deepak Baij Sachin Pilot:छत्तीसगढ़ कांग्रेस बदलाव को लेकर सुगबुगाहट तेज है। बताया जा रहा है कि 20-25 जिला अध्यक्ष बदले जा सकते हैं। पीसीसी चीफ दीपक बैज की टीम ने शॉर्टलिस्ट कर लिया है। बैज की नई टीम में युवाओं को मौका मिलेगा।
प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट से मुलाकात के बाद पीसीसी चीफ दीपक बैज ने तैयारियां तेज कर दी हैं। बैज की टीम में 100 से ज्यादा लोग होंगे। युवा और चर्चित चेहरे पहली प्राथमिकता में हैं। निष्क्रिय लोगों की जगह सक्रिय सदस्यों के नाम जोड़े जा रहे हैं। कांग्रेस उपाध्यक्ष और महासचिव को भी हटाया जा सकता है।
संगठन को स्मार्ट नेताओं की तलाश
कांग्रेस में बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं, जिनके खिलाफ चुनाव के दौरान काम न करने की शिकायतें मिली हैं। वहीं, ऐसे लोगों को भी हटाया जाएगा, जो लगभग 5 साल का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं। संगठन को मजबूत करने वाले स्मार्ट नेताओं को जिम्मेदारी दी जाएगी।
चिंतन शिविर का फार्मूला लागू होगा
इन दिनों कांग्रेस पार्टी में नई कार्यकारिणी को लेकर चर्चा है कि इस बार जो सूची तैयार की जा रही है, उसमें 50 साल से कम उम्र के लोगों की संख्या काफी ज्यादा है। दरअसल, पायलट ने उदयपुर चिंतन शिविर के नियमों को लागू करने के निर्देश दिए हैं। इसलिए यह सूची एआईसीसी के निर्देशों के आधार पर तैयार की जा रही है।
5 साल से ज्यादा पदों पर रहे अध्यक्ष बदले जाएंगे
- 50% से ज्यादा पदों पर 50 साल से कम उम्र के नेताओं की भागीदारी
- महिलाओं को उचित और महत्वपूर्ण स्थान मिलेगा
- 5 साल से ज्यादा पदों पर रहे पदाधिकारियों को कूलिंग पीरियड मिलेगा। इस दौरान वे कुछ दिन कार्यकर्ता के तौर पर काम करेंगी
- सभी जिलों में नई पीढ़ी को मौका दिया जाएगा
- 1 व्यक्ति 1 पद का फार्मूला तय
महिला कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए छन्नी साहू पहली पसंद
कांग्रेस में मोर्चा-प्रकोष्ठों में भी बड़े बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। महिला कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए खुज्जी की पूर्व विधायक छन्नी साहू का नाम लगभग तय है। वहीं पीसीसी के बाद विपक्ष में मोर्चा-प्रकोष्ठों का सबसे ज्यादा सक्रिय होना जरूरी है। इसलिए इन प्रमुख पदों पर तेज तर्रार, आक्रामक और सक्रिय नेताओं को जिम्मेदारी देने की तैयारी की जा रही है।
यहां के बदले जा सकते हैं जिला अध्यक्ष
चर्चा है कि रायपुर शहर-ग्रामीण, बिलासपुर शहर-ग्रामीण, महासमुंद, धमतरी, गरियाबंद, दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव शहर, जगदलपुर, बस्तर, मुंगेली, सक्ती, सरगुजा संभाग, कांकेर, नारायणपुर, बीजापुर, कोंडागांव के जिला अध्यक्ष , कोरबा, रायगढ़ ग्रामीण, शहर, कवर्धा, बालोद में जल्द हो सकता है बदलाव पार्टी में बदलाव प्रदर्शन के आधार पर किया जा रहा है।