Chhattisgarh Bilaspur English liquor worth Rs 1 crore seized: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में निकाय चुनाव के बीच एक करोड़ रुपए की अंग्रेजी शराब पकड़ी गई है। कंटेनर के अंदर से एक हजार पेटी शराब बरामद किया गया है। इस शराब को गोवा से भूटान के लिए फर्जी परमिट पर भेजा जा रहा था। घटना चकरभाठा थाना क्षेत्र के छतवना की है।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग, स्टेट और डिविजनल टीम ने एक्शन लिया है। पुलिस ने ड्राइवर और डिलीवरी मैन को भी गिरफ्तार किया है।
छत्तीसगढ़ में भी खपाने वाले थे शराब
आरोपी ड्राइवर शिवकुमार सैनी ने बताया कि, शराब से भरी कंटेनर लेकर वह गोवा से भूटान जाने के लिए निकला था। इसके बाद महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ की टीपी बनी। छत्तीसगढ़ पहुंचने पर ट्रांसपोर्टर ने उसे फोन किया कि छत्तीसगढ़ में चुनाव होने वाले हैं। ऑर्डर है, वहां माल उतरना है।
मेरी लगातार ट्रांसपोर्टर से कांटेक्ट थी, वह लोकेशन बता रहा था। और उसके अनुसार वह बिलासपुर पहुंचा। बिलासपुर में किसके यहां शराब छोड़ने थी यह मुझे नहीं पता है।
बताया जा रहा है कि, बिलासपुर में शराब मांगने वाला पंकज सिंह है। जो अपने ट्रांसपोर्टर मित्र के माध्यम से के माध्यम से माल की सप्लाई छत्तीसगढ़ में करवा रहा था। यह शराब चुनाव के समय में बंटने वाली थी।
इससे पहले ही आबकारी विभाग को इसकी भनक लग गई। आबकारी विभाग के संभागीय प्रदेश स्तरीय और जिला स्तरीय टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपियों को शराब के साथ घर दबोचा।














