ब्रेकिंग खबरें

छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

कांग्रेस नेता को धारदार हथियार से काट डाला: राशन दुकान में घुसकर घेरकर मारा, जानिए किस पर है कत्ल का शक ?

Chhattisgarh Bijapur Congress leader murder: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने उसूर ब्लॉक के कांग्रेस उपाध्यक्ष की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि तिरुपति भंडारी किसी काम से उसूर की सोसायटी (राशन दुकान) गए थे, तभी उन पर चाकुओं और धारदार हथियारों से हमला कर दिया गया। मामला उसूर थाना क्षेत्र का है।

घटना की सूचना मिलते ही उसूर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मामले की जानकारी परिजनों को भी दी, जिसके बाद वे भी पहुंच गए। पुलिस ने तिरुपति भंडारी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

नक्सलियों से मिली थी धमकी

जानकारी के मुताबिक, घटना को शनिवार शाम करीब 4 बजे अंजाम दिया गया। तिरुपति भंडारी को पहले भी नक्सलियों से धमकियां मिली थीं, जिसके चलते वे अपना गांव मरुदबाका छोड़कर बीजापुर में रहने लगे थे।

पुलिस ने घटना के कारणों और नक्सलियों की संलिप्तता की पुष्टि नहीं की है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। हालांकि, पुलिस ने नक्सली घटना की संभावना से इनकार नहीं किया है।

6 महीने पहले भी कांग्रेस नेता की हत्या

बता दें कि 6 महीने पहले भी दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने एक कांग्रेस नेता की हत्या की थी। नक्सलियों ने कांग्रेस नेता और पूर्व जनपद सदस्य जोगा पोड़ियाम की हत्या कर दी है। नक्सलियों ने सीएएफ कैंप से करीब 500 मीटर की दूरी पर धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की है।

What's your reaction?

Related Posts