ब्रेकिंग खबरें

छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

BJP विधायक के बेटे ने आदिवासी युवक को पीटा: बेमेतरा में कड़ा से सिर पर मारा, भूपेश बघेल बोले- CM अपने समाज तक को न्याय नहीं दिला रहे

Chhattisgarh Bemetara Saja Ishwar Sahu Son Beats Tribal Youth: बीजेपी विधायक ईश्वर साहू के बेटे पर आदिवासी युवक की पिटाई का आरोप लगा है। ईश्वर साहू बेमेतरा जिले के साजा से विधायक हैं। उनके बेटे कृष्णा साहू ने अपने दोस्तों के साथ मारपीट की, जिसके बाद आदिवासी समाज ने कार्रवाई की मांग को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी है।

मामला साजा थाना क्षेत्र के चेचनमेटा का है। जानकारी के अनुसार 13 अक्टूबर को दशहरा पर्व के अवसर पर गांव में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसमें बिरनपुर निवासी आदिवासी युवक मनीष मंडावी भी शामिल हुआ था।

कंगन से मारा, सिर पर गंभीर चोट

पीड़ित मनीष मंडावी ने बताया कि उसके दोस्त राहुल और विधायक बेटे कृष्णा साहू के बीच विवाद हो गया। जब वह बीच-बचाव करने पहुंचा तो कृष्णा साहू ने उसके साथ बदसलूकी की, जातिगत गाली दी।

पीड़ित मनीष मंडावी ने बताया कि हाथ के कड़ा से मारा। मारपीट में करीब 10 लोग शामिल थे। उसके दोस्त के साथ भी मारपीट की गई है। उसके सिर और शरीर के कई हिस्सों पर गंभीर चोट आई है।

समझौता करने का दबाव बनाने का आरोप

साजा आदिवासी समाज ने एसडीएम के नाम कलेक्टर को पत्र लिखा है। इसमें पुलिस पर विधायक के बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज न करने का आरोप लगाया है। साथ ही कहा कि उन पर समझौता करने का दबाव बनाया जा रहा है। इस पर समाज ने नाराजगी जताई है।

CM अपने समाज तक को न्याय नहीं दिला रहे- भूपेश बघेल

मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भी X पर लिखा कि यह बेहद आपत्तिजनक है ! विधायक के दबाव में पुलिस FIR तक दर्ज नहीं कर रही है। बघेल ने लिखा कि क्या आदिवासी मुख्यमंत्री अपने समाज तक को न्याय दिलाने में सक्षम नहीं है? क्या एक ‘अराजक’ गृहमंत्री अब मुख्यमंत्री से बड़ा हो गया है?

समाज प्रदेश स्तर पर विरोध करेगा

आदिवासी समाज के नेता ने कहा कि अगर दबाव में आकर कार्रवाई नहीं की गई तो समाज प्रदेश स्तर पर विरोध करेगा। वहीं मामले में साजा थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित युवक ने कृष्णा साहू के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

What's your reaction?

Related Posts