ब्रेकिंग खबरें

छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

छत्तीसगढ़ में गुंडों को खाकी का खौफ नहीं ? 2 युवकों को नंगा कर पीटा, कैमरे के सामने उतरवाए कपड़े, फिर दोस्तों के साथ बेल्ट से मारा

Chhattisgarh Assault Viral Video; Youth Stripped Naked, Beaten | Raigarh: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक बदमाश ने अपने साथियों के साथ मिलकर दो युवकों को नंगा कर बेल्ट से पीटा, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। तीसरे युवक को भी बंद कमरे में ले जाकर डराया-धमकाया गया। उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई। पुलिस से शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। मामला जूट मिल थाना क्षेत्र का है।

बेल्ट से पीटने वाले युवक का नाम बंटी साहू उर्फ ​​रावण है। इसी तरह एक अन्य युवक को 4 दिसंबर को बुलाकर नंगा कर पीटा गया। युवक का नाम रोमेश साहू है। जो नवापारा का रहने वाला है। उसे भी नंगा किया गया, लेकिन पीटा नहीं जा सका। पड़ोसियों ने रोमेश साहू को बचा लिया।

पीड़ित रोमेश साहू ने बताया कि रावण ने उसे बातचीत के लिए ऑफिस बुलाया था। जब वह पहुंचा तो उससे कपड़े उतारने को कहा गया, लेकिन रोमेश ने मना कर दिया। उसे डरा धमकाकर कैमरे के सामने नंगा कर दिया गया। उसे बेल्ट से पीटने की कोशिश की गई।

इस दौरान आरोपी ने कहा कि बुलाने पर भी नहीं आते हो। बहुत होशियार हो गए हो। रोमेश ने इसके लिए माफी भी मांगी, लेकिन रावण ने पिटाई के नाम पर उसे खूब धमकाया।

आरोपी रावण की एसपी से शिकायत

घटना के बाद रोमेश काफी डरा हुआ था। उसने अपने परिजनों को जानकारी दी। इसके बाद उसने जूट मिल थाने में रावण के खिलाफ शिकायत की, लेकिन शिकायत के 5 दिन बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद पीड़ित ने परिजनों के साथ सोमवार को एसपी दिव्यांग पटेल से रावण के खिलाफ शिकायत की।

परिजनों को दे रहे धमकी

पीड़ित रोमेश साहू ने बताया कि थाने में शिकायत करने के बाद उसके परिजनों को फोन पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। वह घर आकर धमकी दे रहा है। रात में किसी घटना के डर से वह परिचितों के घर जाकर सोने को मजबूर है। उसने परिजनों को भी शिकायत वापस लेने की धमकी देनी शुरू कर दी है। परिवार में दहशत का माहौल है।

अब जानिए निर्वस्त्र कर पिटाई के वीडियो की कहानी

दरअसल, सोमवार को रावण के 2 वीडियो वायरल हुए हैं। दोनों वीडियो में रावण अलग-अलग दिन युवकों के कपड़े उतारता है। कैमरे के सामने उन्हें नंगा कर देता है। इसके बाद बेल्ट से उसकी पीठ पर वार करता है। युवक चीखने लगता है, लेकिन आरोपी उसे पीटता रहता है।

मारपीट के ये दोनों वीडियो एक महीने पुराने बताए जा रहे हैं। दोनों युवक रायगढ़ के रहने वाले हैं। रावण अपनी दहशत कायम रखने के लिए युवकों को बुलाता है। ऑफिस का दरवाजा बंद कर अपने साथियों के साथ उनकी पिटाई करता है। हालांकि, डर के कारण इन दोनों युवकों ने एफआईआर दर्ज नहीं कराई है।

रावण के खिलाफ भी कई अपराध दर्ज

बंटी साहू उर्फ ​​रावण के खिलाफ जूट मिल थाने में भी कई अपराध दर्ज हैं। वह पहले लोगों से ठगी करता था। मकान निर्माण सामग्री की सप्लाई के नाम पर ठगी करता था। इसके अलावा मारपीट के भी कई मामले दर्ज हैं। इससे पहले उसे जिले से भी निकाल दिया गया था।

उसने कहां अपना ऑफिस खोल रखा है?

अटल चौक रोड के पास रावण ऑटो नाम से उनकी ऑटोमोबाइल पार्ट्स की दुकान है। रावण ने उसके ऊपर अपना ऑफिस बना रखा है। वहां लगे सीसीटीवी फुटेज में वीडियो रिकॉर्ड हो सकता है, जांच के बाद और भी मामले सामने आ सकते हैं।

पुलिस मामले में कार्रवाई करेगी

एडिशनल एसपी आकाश मरकाम ने बताया कि वीडियो संज्ञान में आया है। रायगढ़ पुलिस इस पर गंभीरता से विचार कर रही है। उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।

What's your reaction?

Related Posts