ब्रेकिंग खबरें

छत्तीसगढ़टॉप खबरेंस्लाइडर

क्यों हटाए गए रायपुर के SP संतोष ? हरीश राठौर को CM सिक्योरिटी का जिम्मा, जानिए 4 IPS के तबादले की कहानी ?

Chhattisgarh 4 IPS Transferred Raipur SSP Santosh Kumar Singh | IPS Lal Ummed Singh: छत्तीसगढ़ गृह विभाग ने रायपुर एसएसपी संतोष कुमार सिंह समेत 4 आईपीएस का तबादला कर दिया है। आईपीएस लाल उम्मेद सिंह रायपुर के नए पुलिस अधीक्षक होंगे। एसएसपी संतोष सिंह को एआईजी पुलिस मुख्यालय बनाया गया है। रवि कुर्रे को कोरिया का नया एसपी बनाया गया है।

सूरज सिंह परिहार का तबादला बालोद बटालियन में किया गया है। इसके अलावा राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी हरीश राठौर को एसपी मुख्यमंत्री सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। हरीश राठौर सेनानी वीआईपी बटालियन माना रायपुर में पदस्थ थे। गृह विभाग के अवर सचिव डीएस धुर्वे ने आदेश जारी किया है।

1996 बैच के पीएससी पासआउट हैं लाल उम्मेद सिंह

डॉ. लाल उम्मेद सिंह 1996 बैच के पीएससी पासआउट डीएसपी हैं। शुरुआती दिनों में वे बस्तर में पदस्थ थे। इस दौरान उन्होंने 4 नक्सलियों को मार गिराया था। 2006 से 2015 तक वे एएसपी के पद पर पदोन्नत हुए और रायगढ़, कोरबा, रायपुर, दुर्ग जैसे इलाकों में शांति व्यवस्था बनाए रखने पर काम किया। 2015 से 2017 तक वे पीएचक्यू में इंटेलिजेंस विंग में रहे।

कौन हैं आईपीएस संतोष सिंह?

छत्तीसगढ़ के आईपीएस संतोष सिंह की गिनती राज्य के सबसे अनुभवी अफसरों में होती है। अपने काम को लेकर चर्चा में रहने वाले संतोष सिंह को अमेरिका में आईएसीपी अवॉर्ड मिल चुका है। 2011 बैच के आईपीएस संतोष सिंह उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के रहने वाले हैं। उनके पिता पेशे से पत्रकार हैं।

संतोष सिंह ने अपनी स्कूली शिक्षा नवोदय विद्यालय से शुरू की। इसके अलावा उन्होंने बीएचयू से ग्रेजुएशन किया है। एमफिल करने के बाद संतोष ने 2011 में यूपीएससी क्रैक किया और आईपीएस बन गए।

Chhattisgarh 4 IPS Transferred Raipur SSP Santosh Kumar Singh | IPS Lal Ummed Singh: आईपीएस बनने के बाद संतोष सिंह रायपुर समेत कुल 9 जिलों के पुलिस अधीक्षक रह चुके हैं। इनमें कोंडागांव, नारायणपुर, महासमुंद, कोरिया राजनांदगांव, रायगढ़, कोरबा और बिलासपुर जिले शामिल हैं।

क्यों हटाए गए SSP संतोष ?

बताया जा रहा है कि रायपुर में क्राइम ग्राफ आउटऑफ कंट्रोल हो गए था, कई हत्याएं और चोरी डकैती का वारदातें हुई है, जिससे कांग्रेस भी हमलावर रही है। इन सभी के बीच पुलिसिंग व्यवस्था को मजबूत करने के लिए संतोष सिंह को हटाया गया है।

हरीश राठौर के बारे में जानिए

Chhattisgarh 4 IPS Transferred Raipur SSP Santosh Kumar Singh | IPS Lal Ummed Singh: हरीश राठौर 2001 बैच के डीएसपी के पद पर भर्ती हुए थे। एसडीओपी वाड्रफनगर, एएसपी के पद पर पदोन्नति के बाद उन्होंने राजभवन रायपुर, सुकमा, बलौदाबाजार, रायगढ़ जिले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्य किया।

What's your reaction?

Related Posts