Bhupesh Baghel Son Chaitanya Baghel Professor Assault Case Bhilai: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल से गुरुवार दोपहर भिलाई थाने में करीब चार घंटे तक पूछताछ की गई। भिलाई सीएसपी छावनी हरीश पाटिल, भिलाई-3 थाना प्रभारी महेश ध्रुव ने बंद कमरे में उनसे सवाल पूछे। पूछताछ पूरी होने के बाद चैतन्य थाने से चले गए।
चैतन्य ने बताया कि पुलिस ने उन्हें बुधवार रात करीब 8 बजे बयान देने के लिए नोटिस दिया था। वह उसी को दर्ज कराने आए थे। क्या सवाल पूछे गए, इस बारे में चैतन्य ने कहा कि मामला अभी जांच में है। पुलिस ने चैतन्य से दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक पूछताछ की।
चैतन्य बघेल का मोबाइल फोन जब्त
सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि तकनीकी जांच और मामले में उसकी संलिप्तता की जांच के लिए चैतन्य बघेल को उसका मोबाइल जब्त करने के लिए बुलाया गया था। प्रारंभिक तौर पर उसका बयान लिया गया है। जब्त मोबाइल को जांच के लिए एफएसएल भेजा जाएगा।
पाटिल ने बताया कि आरोपियों से उनके संबंधों के बारे में सवाल पूछे गए हैं। इस मामले में अब तक हमने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुख्य 3 आरोपी अभी भी फरार हैं। आरोपियों से पूछताछ के आधार पर चैतन्य को बुलाया गया था। आरोपी प्रवीण शर्मा चैतन्य का करीबी था।
चैतन्य के थाने पहुंचने के बाद भूपेश बघेल के ओएसडी मनीष बंछोर, चरोदा महापौर निर्मल कोसरे, कौशल चंद्राकर, भूपेश बघेल के करीबी पूर्व ओएसडी आशीष वर्मा समेत कई कांग्रेसी थाने पहुंच गए थे।
पुलिस ने पूछे 20 सवाल
बताया जा रहा है कि चैतन्य से पूछताछ के दौरान पुलिस ने 20 सवाल पूछे थे। इनमें से चैतन्य ने कुछ के जवाब दिए और बाकी के जवाब देने से इनकार कर दिया। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने सवाल पूछे कि मामले में प्रोफेसर से चैतन्य का क्या संबंध है? क्या आरोपी आपके दोस्त हैं? आप उन्हें कैसे जानते हैं? आरोपियों से क्या बातचीत हुई?
दूसरी तरफ भिलाई-3 चरोदा महापौर निर्मल कोसरे ने कहा कि चैतन्य से क्या पूछताछ की गई है, यह तो पुलिस ही बताएगी। चैतन्य को बयान देने के लिए बुलाया गया था। फिर सुबह वह खुद आया और पुलिस पूछताछ में सहयोग किया। उसने उनके सवालों के जवाब दिए।
आरोपी को रिमांड पर लेकर चैतन्य से पूछताछ की गई
बताया जा रहा है कि खूबचंद बघेल महाविद्यालय भिलाई-3 के असिस्टेंट प्रोफेसर विनोद शर्मा पर जानलेवा हमले के मामले में चैतन्य बघेल से पूछताछ की गई है। घायल प्रोफेसर रायपुर एम्स में भर्ती है।
यह भी पता चला है कि प्रोफेसर पर हमले के मामले में पुलिस ने मुंबई से दो आरोपियों रोहन उपाध्याय और रीवा जेल से रोहित पांडे को रिमांड पर लिया है। उनसे पूछताछ के बाद ही चैतन्य को बुलाया गया था।
सड़क रोककर लाठी-डंडों से पीटा
घटना 19 जुलाई 2024 की है। इस दिन भिलाई के ग्रीन वैली में रहने वाले 57 वर्षीय असिस्टेंट प्रोफेसर विनोद शर्मा कहीं जा रहे थे। इस दौरान 2 बाइक पर सवार 6 आरोपियों ने उन्हें रास्ते में रोककर पहले तो गाली-गलौज की। फिर लाठी-डंडों से जमकर पीटा। प्रोफेसर गंभीर रूप से घायल हो गए और कई जगह फ्रैक्चर भी हुआ।
पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
प्रोफेसर पर हमले की घटना के बाद भिलाई पुलिस ने 6 में से 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और 3 अभी भी फरार हैं। सीसीटीवी और मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर पुलिस ने 19 अगस्त को रीवा (मध्य प्रदेश) से प्रिंस उर्फ प्रसून पांडे, अमन उर्फ उत्कर्ष द्विवेदी और करण पाठक को गिरफ्तार किया।
भिलाई-चरोदा निगम के ठेकेदार ने किया था हमला
आरोपियों के बयानों के आधार पर पता चला कि प्रोफेसर पर भिलाई-चरोदा निगम के ठेकेदार प्रोबीर कुमार शर्मा ने हमला किया था। इसके चलते भिलाई-3 थाना पुलिस ने प्रोबीर और अन्य साथियों द्वारा आपराधिक षडयंत्र रचने की धारा 61 (2) बीएनएस जोड़ी है। मुख्य आरोपी प्रोबीर शर्मा की गिरफ्तारी के बाद प्रोफेसर पर हमले की वजह का खुलासा हो सकेगा।
संपत्ति जब्ती की कार्रवाई की जाएगी
पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में फरार आरोपी प्रोबीर कुमार शर्मा, शिवम मिश्रा और धीरज वस्त्रकार के पोस्टर पुलिस ने चिपकाए हैं। दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश जारी है। जरूरत पड़ने पर संपत्ति जब्ती की कार्रवाई भी की जाएगी।
अग्रिम जमानत याचिका खारिज
इस मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए प्रोबीर ने अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी। वहीं, इसी मामले में गिरफ्तार आरोपियों में से एक करण पाठक ने भी जमानत याचिका दायर की थी। दोनों की याचिकाएं खारिज कर दी गईं।