CG Vyapam SI Recruitment Exam Sub Inspector Recruitment: छत्तीसगढ़ में जल्द ही सब इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर के पदों के लिए भर्ती परीक्षा होने जा रही है। इसके लिए प्रक्रिया लगभग तय हो चुकी है। परीक्षा व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) द्वारा आयोजित की जाएगी। पुलिस विभाग ने परीक्षा आयोजित करने के लिए व्यापमं को एजेंसी बनाया है।
इस बार परीक्षा की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। ऑनलाइन आवेदन के लिए सॉफ्टवेयर तैयार होते ही व्यापमं परीक्षा कार्यक्रम जारी कर देगा। जल्द ही भर्ती परीक्षा की तिथि और दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए जाएंगे।
शर्तें और परीक्षा कार्यक्रम तैयार
व्यापमं द्वारा आवेदन जमा करने की शर्तें और परीक्षा कार्यक्रम तैयार कर लिया गया है। सॉफ्टवेयर का पूरी तरह ट्रायल होने के बाद ही इसे जारी किया जाएगा, ताकि आवेदन के समय कोई दिक्कत न आए। छत्तीसगढ़ में जल्द ही एसआई और प्लाटून कमांडर की भर्ती होगी।
इस वजह से अटका है पुरानी भर्ती का रिजल्ट
6 साल पुरानी एसआई भर्ती परीक्षा का रिजल्ट अभी तक जारी नहीं हो पाया है। कुछ दिन पहले चर्चा थी कि रिजल्ट जल्द जारी होगा। संभावना है कि नई भर्ती का विज्ञापन जारी होने के बाद पुरानी भर्ती का रिजल्ट जारी किया जाएगा।
2018 में जब एसआई और प्लाटून कमांडर के 975 से ज्यादा पदों पर भर्ती हुई थी, तब अभ्यर्थियों ने इसमें धांधली का आरोप लगाया था। पिछली सरकार में इसको लेकर बड़ा विरोध हुआ था। पिछले महीने भी अभ्यर्थियों ने गृहमंत्री विजय शर्मा के बंगले पर धरना दिया था।