ब्रेकिंग खबरें

छत्तीसगढ़राजनीतिस्लाइडर

राज्यपाल बोले-24 घंटे सातों दिन खुल सकेंगी दुकानें: कहा- छत्तीसगढ़ की सुंदरता ग्लोबल मैप में आई, CM बोले-अगला सत्र नए भवन में होगा, 4 को पेश होगा बजट

CG Vidhan Sabha Budget 2025 LIVE Updates; Vishnu Deo Sai BJP Vs Congress MLA | Inflation Jobs: आज (सोमवार) छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का पहला दिन है। सदन में राज्यपाल का अभिभाषण चल रहा है। इस दौरान उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में दुकानें 24 घंटे और सप्ताह के सातों दिन खुली रहेंगी। इससे न सिर्फ व्यापार बढ़ेगा बल्कि रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे।

ग्राहकों को भी सुविधा मिलेगी। सरकार स्ट्रीट वेंडर्स को भी ध्यान में रखकर काम कर रही है। इससे पहले कार्यमंत्रणा समिति की बैठक हुई, सीएम साय ने कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार बनी है। अब विकास कार्यों में तेजी लाई जाएगी। अगला सत्र नए भवन में होगा।

सत्र के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन का भी जिक्र सत्र में होगा। इसके बाद वित्त मंत्री ओपी चौधरी सदन में अनुपूरक बजट प्रस्ताव कब पेश करेंगे, इस पर चर्चा होगी। इसके बाद सभी विधायक और मंत्री नया रायपुर में बन रहे विधानसभा के नए भवन का अवलोकन करने जाएंगे।

छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने बताया कि इस सत्र में विधायकों द्वारा 2367 प्रश्न लगाए गए हैं। ध्यानाकर्षण की 122 सूचनाएं आई हैं। वित्त मंत्री ओपी चौधरी 3 मार्च को दोपहर 12:00 बजे सरकार का बजट पेश करेंगे। शाम को सरकार का यह दूसरा बजट होगा। शाम को भाजपा और कांग्रेस ने अपने-अपने विधायक दलों की बैठक आयोजित की है।

21 मार्च तक चलेगा सत्र

विधानसभा की कार्यवाही के बारे में डॉ. रमन सिंह ने बताया कि 24 फरवरी से 21 मार्च तक सत्र में कुल 17 बैठकें होंगी। पहले दिन यानी आज (सोमवार) राज्यपाल का अभिभाषण होगा। कल (मंगलवार) 25 फरवरी को वर्ष 2024-25 के तृतीय अनुपूरक बजट की मांगों पर चर्चा होगी।

रमन सिंह ने बताया कि 26 फरवरी को महाशिवरात्रि की छुट्टी रहेगी। इसके बाद हर शनिवार-रविवार को छुट्टी रहेगी। शेष दिनों में विधायकों के प्रश्नों पर चर्चा होगी। अवकाश और होली त्योहार के कारण 13 मार्च से 16 मार्च तक विधानसभा की कार्यवाही नहीं होगी। 17 मार्च से सदन की कार्यवाही फिर शुरू होगी, जो 21 मार्च तक चलेगी।

कैबिनेट बैठक में 4 विधेयक मंजूर

बजट सत्र शुरू होने से पहले शनिवार को कैबिनेट बैठक में 4 विधेयक मंजूर किए गए हैं। इनमें स्टांप ड्यूटी संशोधन, लोकतंत्र सेनानी सम्मान, अनुपूरक बजट, 2025-26 के बजट अनुमान शामिल हैं। ये सभी विधेयक बजट सत्र में पेश किए जाएंगे।

इसके साथ ही 30 साल की सेवा पूरी कर चुके छत्तीसगढ़ कैडर के आईएफएस अफसरों को पीसीसीएफ के बराबर वेतन दिया जाएगा। इससे पहले हुई बैठक में एसटी अभ्यर्थियों को पुलिस भर्ती में विशेष छूट देने को मंजूरी दी गई थी।

What's your reaction?

Related Posts