ब्रेकिंग खबरें

अन्य खबरें

छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग का गजब करनामा ! बर्खास्त उप निरीक्षक को मलाईदार पोस्टिंग, खबर लगते ही हलक पर अटकी अधिकारियों की सांसें…

Chhattisgarh Transport Transfer: छत्तीसगढ़ परिवहन आयुक्त ने बड़े पैमाने पर तबादला किया है। 96 परिवहनकर्मी बदले गए हैं, जिसमें परिवहन निरीक्षक, परिवहन उप निरीक्षक, परिवहन सहायक उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक, परिवहन आरक्षक और परिवहन महिला आरक्षकों का तबादला किया गया है।

लिस्ट में जगदलपुर, अंबिकापुर, नारायणपुर, रायपुर, कोरबा, रायगढ़, बिलासपुर, दुर्ग और महासमुंद समेत कई जिलों के परिवहनकर्मी बदले गए हैं। छत्तीसगढ़ परिवहन आयुक्त ने आदेश जारी किया है।

परिवहन विभाग का कांड !

बताया जा रहा है कि परिवहन विभाग ने इस लिस्ट में गजब का कांड कर डाला। बर्खास्त कर्मी को भी मलाईदार पोस्टिंग दी गई। जिसमें ऐश्वर्य नेताम और देव आशीष प्रधान को पोस्टिंग दी गई है। बताया जा रहा है कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद 4 लोगों को बर्खास्त किया गया था, जिसमें ये दोनों नाम शामिल थे। बता दें कि पाटेकोहरा और खम्हारपाली प्रदेश की सबसे बड़ी मलाईदार जगह मानी जाती है।

देखिए आदेश की कॉपी-

What's your reaction?

Related Posts