ब्रेकिंग खबरें

छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

जश्न के बीच 3 दोस्तों के खून से लाल पड़ी सड़क: CG में हाइवा ने बाइक सवारों को रौंदा, रोड पर बिखरी पड़ी रही लाशें, जानिए कहां से लौट रहे थे ?

CG New Year 2025 Party Road Accident; 3 Friends Died | Balodabazar: बलौदाबाजार में नए साल का जश्न मनाकर घर लौट रहे तीन युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई। तीनों युवक गिरौधपुरी के महराजी गांव के रहने वाले थे। हादसा कटगी के सर्वा मोड़ मुख्य मार्ग पर हुआ।

मृतकों की पहचान राजू कर्ष (23), परमेश्वर सिंह पैकरा (22) और दुर्गेश कर्ष (26) के रूप में हुई है। तीनों दोस्त बुधवार को बाइक से नए साल का जश्न मनाने तुरतुरिया गए थे।

वापस लौटते समय रात करीब 11:30 बजे सर्वा मोड़ के पास उनकी बाइक एक हाइवा से टकरा गई। टक्कर के बाद तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलने के बाद राहगीरों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी।

रेस्क्यू टीम के पहुंचने तक तीनों दोस्तों की मौत हो चुकी थी। हादसे के बाद कसडोल पुलिस ने हाइवा को जब्त कर उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया है। प्रशासन ने हादसे में जान गंवाने वाले तीनों युवकों के परिजनों को 25-25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी है।

कसडोल थाना प्रभारी रितेश मिश्रा ने बताया कि घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। प्राथमिक जांच के अनुसार बाइक अनियंत्रित होकर हाइवा से टकरा गई। मामले की जांच शराब पीकर गाड़ी चलाने के एंगल से भी की जाएगी। वहीं, तीनों युवकों की मौत से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।

What's your reaction?

Related Posts