CG Kawardha BJP Leader Murder Accused Death Case Update Kabirdham: छत्तीसगढ़ के कबीरधाम में भाजपा नेता हत्याकांड के आरोपी प्रशांत साहू (27) के शव का गुरुवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया। मां चीख-चीख कर रो रही थीं।उन्होंने मौत के लिए पुलिस-प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम में भाजपा नेता हत्याकांड के आरोपी प्रशांत साहू की मौत को लेकर कांग्रेस ने 21 सितंबर को राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया है।
अंतिम संस्कार में प्रशांत साहू की मां और भाई शामिल हुए। बुधवार देर रात पोस्टमार्टम के बाद मृतक प्रशांत साहू का शव कवर्धा जिला अस्पताल से उसके गृह गांव भेज दिया गया। अंतिम संस्कार में पीसीसी चीफ दीपक बैज, पूर्व सीएम भूपेश बघेल और कांग्रेस विधायक मौजूद रहे।
CG Kawardha BJP Leader Murder Accused Death Case Update Kabirdham: भूपेश बघेल ने कहा कि प्रशांत साहू की पीट-पीटकर हत्या की गई है। पता चला है कि उसकी मां के शरीर पर भी चोट के निशान हैं। पुलिस की प्रताड़ना के कारण वह चल नहीं पा रही है, उसे खून की उल्टियां हो रही हैं।
भूपेश बोले- पुलिस हिरासत में प्रशांत साहू की मौत
भूपेश बघेल ने कहा कि, इस गांव में पहले 4 दिनों में 2 हत्याएं हुई थीं। फिर पुलिस हिरासत में प्रशांत साहू की मौत हो गई। उसके शरीर पर चोट के कई निशान हैं। उसे बुरी तरह पीटा गया, उसके पैर, कमर, पीठ, हाथ, हर जगह चोट के निशान हैं। उसकी बहुत दर्दनाक मौत हुई।
निशानों से पता चलता है कि पुलिस वालों ने उसे कितनी बेरहमी से पीटा। अभी सुनने में आया है कि जेल में बंद अन्य लोगों की हालत भी बहुत खराब है। कई लोग चल नहीं पा रहे हैं, खा नहीं पा रहे हैं। उसका भाई अपने निशान दिखा रहा था। उसकी मां भी चल नहीं पा रही है।
भूपेश बघेल ने कहा कि, जो अपराधी हैं उन्हें पकड़ो, लेकिन सभी लोगों को पकड़कर भयानक तरीके से पीटा गया है, जानवरों से भी बदतर। हर कैदी, जिसे पकड़कर ले जाया गया है, उसके साथ मारपीट की गई है। उन्होंने कहा कि, एसपी ने खड़े-खड़े पिटाई करवाई। अगर आप अनुमति दें तो मैं जेल जाकर आपसे मिलूंगा।
बैज ने कहा- सरकार का कंट्रोल नहीं है, खुलेआम हत्याएं हो रही हैं
कवर्धा रवाना होने से पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने रायपुर में मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि सरकार कंट्रोल नहीं कर पा रही है, खुलेआम हत्याएं हो रही हैं। अगर प्रशासन सतर्क होता तो यह घटना नहीं होती। एस-कलेक्टर की मीटिंग 5-6 दिन में हो गई, नतीजा क्या निकला?
CG Kawardha BJP Leader Murder Accused Death Case Update Kabirdham: कलेक्टर एसपी की मीटिंग चल रही है, हत्याएं हो रही हैं। घर जल रहे हैं। मुख्यमंत्री को मानना ही पड़ेगा, वे अपराध पर नियंत्रण, नशाखोरी पर नियंत्रण, अवैध शराब पर नियंत्रण के निर्देश दे रहे हैं, यही हम शुरू से कहते आ रहे हैं।
अब जानिए क्या था विवाद
दरअसल, 15 सितंबर रविवार को कवर्धा के लोहारीडीह निवासी शिवप्रकाश उर्फ कचरू साहू की हत्या के शक में गांव वालों ने यहां के उप सरपंच रघुनाथ साहू के घर पर आग लगाकर उसे जिंदा जला दिया। घटना के दौरान गांव में लोगों ने पुलिस को घुसने नहीं दिया। पथराव में SP अभिषेक पल्लव समेत कई पुलिसकर्मियों को चोटें आईं।
CG Kawardha BJP Leader Murder Accused Death Case Update Kabirdham: बताया जा रहा है कि कवर्धा में उप सरपंच रघुनाथ और शिव प्रकाश के बीच पुरानी रंजिश, पॉलिटिकल वॉर और वर्चस्व की लड़ाई में मॉब लिंचिंग हुई है। पुलिस ने 161 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है। वहीं 60 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी हुई है। इनमें प्रशांत साहू भी शामिल था।