बिलासपुर. न्यायधानी बिलासपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. मस्तूरी थाना क्षेत्र के हिररी इलाके में एक युवक ने अपने पत्नी समेत 3 बच्चों की गला घोटकर हत्या कर दी है. पुलिस ने मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
पूरा मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र के हिर्री गांव का है, जहां आरोपी उपेंद्र केवट ने अपनी पत्नी सुप्रीता केवट, बेटी खुशी केवट,निशा केवट और पवन केवट की गला दबाकर हत्या कर दी है.
ग्रामीणों से मिली जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और आगे पूछता जारी है.