CG Bijapur Naxal Encounter Update | Pujari Kanker Forest: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के पुजारी कांकेर के जंगल में गुरुवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। मुठभेड़ में 10-12 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। दोनों ओर से रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है।
बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। बीजापुर, डीआरजी सुकमा, डीआरजी दंतेवाड़ा, कोबरा और सीआरपीएफ की अलग-अलग बटालियनों के करीब 1200 से 1500 जवानों ने नक्सलियों को घेर रखा है।
जंगल में बड़ी संख्या में नक्सली मौजूद हैं, इनमें कुछ बड़े नक्सल नेता भी शामिल हैं। बीजापुर में ही आईईडी ब्लास्ट में 2 जवान घायल हुए हैं।
आईईडी की चपेट में आए जवान
गुरुवार दोपहर बीजापुर जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र में कोबरा बटालियन के 2 जवान आईईडी की चपेट में आ गए। साथी जवानों ने उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया जा रहा है कि जवान पुटकेल कैंप से सर्च ऑपरेशन पर निकले थे।
नक्सलियों ने इलाके में पहले से ही IED लगा रखी थी। इस दौरान जवानों के पैरों का दबाव IED पर पड़ा, जिससे जोरदार धमाका हुआ। दोनों जवानों के पैरों में चोटें आई हैं। इलाके में सर्च ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है।
12 जनवरी को 5 नक्सली ढेर किए गए थे
इससे पहले 12 जनवरी को फोर्स ने बीजापुर के मद्देड इलाके में 2 महिला नक्सलियों समेत 5 नक्सलियों को मार गिराया था। मौके से पांचों के शव के साथ एसएलआर और राइफल बरामद की गई थी। बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने इसकी पुष्टि की थी।
वहीं, बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया था कि जवानों ने रविवार सुबह से ही नेशनल पार्क एरिया कमेटी के माओवादियों को घेर रखा था। सुबह से लेकर दोपहर 3-4 बजे तक बंदेपारा-कोरंजेड के जंगल में रुक-रुक कर फायरिंग होती रही।
जवानों ने राइफल और बीजीएल बरामद की
बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से एक एसएलआर राइफल, 12 बोर की बंदूक, 2 सिंगल शॉट गन, एक बीजीएल लांचर, 1 देशी बंदूक (भरमार) के साथ ही विस्फोटक, नक्सली साहित्य और नक्सल सामग्री बरामद की गई है।














