ब्रेकिंग खबरें

छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

CG में 2 जवानों की गोली मार कर हत्या: साथी जवान ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, 2 लोग जख्मी, जानिए क्यों गोलियों से भूना ? 

CAF Jawan Opened Fire On His Colleagues Two Killed And One Injured In Balrampur: छत्तीसगढ़ में बुधवार को छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) के एक जवान ने भोजन के दौरान मिर्च नहीं दिए जाने पर अपनी सर्विस राइफल से गोली चला दी। एक जवान की गोली लगने से मौत हो गई जबकि दूसरे की सदमे से मौत हो गई। वहीं, दो जवान घायल हैं। इनमें से एक के दोनों पैरों में गोली लगी है, जबकि दूसरे के पैर में गोली लगी है।

दोनों को कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। मामला बलरामपुर जिले के सामरी थाना क्षेत्र के भुतही कैंप का है। गोली चलाने वाले जवान का नाम अजय सिदार है। वह सीएएफ की 11वीं बटालियन में पदस्थ है। जिस राइफल से आरोपी ने गोली चलाई, वह किसी दूसरे जवान की है।

भोजन के दौरान हुआ विवाद

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि अजय सिदार खाना खाने बैठा था। उसने खाना परोस रहे जवान रूपेश पटेल से मिर्च मांगी। उसने मिर्च देने से मना किया तो रूपेश और अजय के बीच कहासुनी हो गई। इस दौरान वहां मौजूद गार्ड कमांडर अंबुज शुक्ला ने रूपेश पटेल का साथ दिया तो कहासुनी और बढ़ गई।

गुस्से में अजय सिदार ने खाना छोड़कर अपनी इंसास राइफल से रूपेश पटेल पर गोलियां चला दीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अजय ने अंबुज शुक्ला के पैर में भी गोली मारी।

इस दौरान वहां मौजूद जवान राहुल बघेल ने अजय सिदार को पकड़ लिया और उसे काबू में कर लिया। अंबुज शुक्ला को कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

एक जवान की मौके पर ही मौत हो गई, दूसरे ने रास्ते में दम तोड़ा

बलरामपुर एएसपी शैलेश पांडे (नक्सल ऑपरेशन) ने बताया कि घटना के दौरान मौजूद जवान संदीप पांडे सदमे के कारण गिर पड़ा। उसे कुसमी स्वास्थ्य केंद्र लाया जा रहा था, इस दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई।

कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ डॉ. सतीश पैकरा के मुताबिक मृतक जवान संदीप पांडे के शरीर पर गोली के निशान नहीं मिले हैं। जब उसे अस्पताल लाया जा रहा था, तब उसकी नाक से खून बह रहा था। संदेह है कि उसका रक्तचाप बढ़ गया, जिससे हृदय गति रुक ​​गई या ब्रेन हेमरेज हो गया।

कुछ दिन पहले विवाद के दौरान उसने एक सिपाही पर बंदूक तान दी थी

जांच में पता चला कि सीएएफ के सिपाही अजय सिदार ने कुछ दिन पहले साथी सिपाही पर बंदूक तान दी थी। जब कैंप प्रभारी से शिकायत की गई तो उन्होंने बंदूक जब्त कर ली। अजय सिदार को उसकी बंदूक दोबारा जारी नहीं की गई।

बुधवार को विवाद के बाद सिपाही ने जिस इंसास राइफल से फायरिंग की, वह दूसरे सिपाही की थी। अजय सिदार ने कई राउंड फायरिंग की।

What's your reaction?

Related Posts