Body of youth found hanging in Bageshwar Dham: छतरपुर जिले के सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल बागेश्वर धाम में अन्नपूर्णा भंडारे के पीछे बुधवार सुबह 27 वर्षीय युवक का शव फंदे पर लटका मिला। परिजनों के अनुसार युवक झगड़ा करके घर आया था, जिसके बाद आज सुबह उसका शव मिला।
सूचना मिलने पर बागेश्वर धाम चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे और पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए राजनगर स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। पुलिस को शव के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
बागेश्वर धाम में अन्नपूर्णा भंडारे के पीछे आज सुबह गरसम हरैया तहसील निवासी राम प्रसाद पिता कंछेदी लोधी (27) का शव फंदे पर लटका मिला। बमीठा थाना प्रभारी मोहर सिंह सिकरवार ने बताया कि युवक झगड़ा करके घर आया था। परिजनों ने कहा- दो दिन पहले घर से झगड़ा कर भाग गया था।
बागेश्वर धाम चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह यादव ने बताया कि युवक के ससुर के अनुसार दो दिन पहले घर से झगड़ा कर वह धाम भाग गया था। इसके बाद भी उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ तो यहां आकर आत्महत्या कर ली।
चौकी प्रभारी ने बताया कि वह धाम कब आया और कितने समय तक रहा, इसकी जानकारी किसी को नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। फिलहाल शव को पीएम के लिए राजनगर अस्पताल केंद्र भेज दिया गया है।
सुसाइड नोट में लिखा- बच्चे से मारपीट कर घर से निकला हूं
पुलिस ने बताया कि युवक रामप्रसाद लोधी के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें उसने लिखा है कि- मेरा नाम राम प्रसाद लोधी है, मैं कटनी जिले का रहने वाला हूं। बच्चे से मारपीट कर घर से निकला हूं और यहां बालाजी सरकार को अपना शव सौंप रहा हूं।
इसमें मेरी पत्नी का कोई दोष नहीं है, वह निर्दोष है। पुलिस ने यह भी बताया कि युवक ने नोट में अपने परिजनों के कुछ मोबाइल नंबर भी लिखे हैं। मामले की जांच जारी है। जानकारी के अनुसार युवक कटनी जिले के गरसम हरैया तहसील का रहने वाला था।
कैमोर के भटूरा इलाके में क्रशर प्लांट के पास उसकी किराना दुकान है। करीब दो साल पहले वह रीवा की एक फैक्ट्री में काम करता था। वह चार दिन से घर से लापता था।














