ब्रेकिंग खबरें

छत्तीसगढ़राजनीतिस्लाइडर

BJP विधायक ने पकड़ा युवक का जबड़ा: भूपेश बघेल बोले- भाजपा का यही चाल-चरित्र और चेहरा, रिकेश सेन पर भड़के लोग

BJP MLA Rikesh Sen Caught Jaw Of Young Man: छत्तीसगढ़ के भिलाई से वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने गुरुवार को एक युवक का जबड़ा पकड़ लिया। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने इस विवाद का वीडियो एक्स पर पोस्ट किया। बघेल ने लिखा कि वे विधायक हैं। यह कैसा व्यवहार है? यही भाजपा का चाल, चरित्र और चेहरा है।

इस पर विधायक राकेश सेन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि मैंने किसी से बदतमीजी नहीं की। मैं तो भाई की तरह समझा रहा था। साथ ही रिकेश सेन ने एक्स पर भूपेश बघेल को जवाब भी दिया। उन्होंने लिखा कि भूपेश बघेल जी, आपके नेतृत्व में 5 साल तक आपके लोगों ने गर्दन पकड़ने और धमकाने का काम किया है।

इसलिए आज आप सत्ता से बाहर हैं। बिना पूरी जानकारी के वीडियो का बीच का हिस्सा पोस्ट करना आपकी ओछी राजनीतिक मानसिकता को दर्शाता है।

गांधी परिवार के नाम वाले वार्डों के नाम बदले जाएंगे- राकेश सेन

भूपेश बघेल के आरोपों के बाद विधायक रिकेश सेन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि वैशालीनगर विधानसभा में गांधी परिवार और कांग्रेस नेताओं के नाम वाले सभी वार्डों का नाम बदला जाएगा। यह प्रस्ताव कांग्रेस और छत्तीसगढ़ क्रांति सेना की मांग पर बनाया गया है।

उन्होंने कहा कि अब वे वार्डों और तालाबों के नए नामों का प्रस्ताव एमआईसी को भेजेंगे। उम्मीद है कि पूर्व सीएम बघेल, महापौर और क्रांति सेना उनके प्रस्ताव का समर्थन जरूर करेंगे। क्रांति सेना वैसे भी कांग्रेस की बी टीम है।

क्या है वायरल वीडियो और विवाद?

दरअसल, कुरुद के नकटा तालाब के नामकरण को लेकर विवाद हो गया है। विधायक सेन ने तालाब का नाम बिहार की प्रसिद्ध लोक गायिका पद्म भूषण स्वर्गीय शारदा सिन्हा के नाम पर शारदा सरोवर रखने की घोषणा की है। इस घोषणा के बाद युवा क्रांति सेना के जिला उपाध्यक्ष चेतन वर्मा ग्रामीणों के साथ आपत्ति जताने पहुंचे थे।

क्या कहा कुरुद के ग्रामीणों ने ?

कुरुद के ग्रामीणों ने कहा कि स्वर्गीय देवदास बंजारेजी के नाम पर पहले ही नामकरण हो चुका है। अब तालाब का नामकरण शारदा सिन्हा के नाम पर किया जा रहा है। विधायक सेन और चेतन वर्मा इसी बारे में बात कर रहे थे, तभी विधायक ने युवक के कंधे पर हाथ रखा और उसका जबड़ा पकड़ते नजर आए।

पता नहीं विधायक मेरी बातों से क्यों चिढ़ गए?

इसी मामले में चेतन वर्मा ने कहा कि वह केप-1 के निवासी हैं। वह कुरुद के लोगों के साथ विधायक से बात करने गए थे। पता नहीं मेरी बातों से वे क्यों चिढ़ गए। विधायक ने मेरा जबड़ा पकड़ लिया, लेकिन मैंने कोई शिकायत नहीं की है और न ही कोई आरोप लगा रहा हूं। मुझे अपनी बात विधायक के सामने शांतिपूर्वक रखनी थी और मैंने रखी।

What's your reaction?

Related Posts