Bilaspur Sex Racket SI Line Attached Who Demanded Money: बिलासपुर में सेक्स रैकेट संचालकों से पैसे मांगने वाले एसआई को एसपी रजनेश सिंह ने लाइन अटैच कर दिया है। मामला मोपका चौकी से जुड़ा है। इसके साथ ही उन्होंने कोटा टीआई को भी बदल दिया है। मंगलवार शाम जारी आदेश में एसपी ने 23 पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया है।
बताया जा रहा है कि, पिछले महीने सरकंडा थाना क्षेत्र के मोपका चौकी में पुलिस ने सेक्स रैकेट संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की थी। जिसमें नेपाल, पश्चिम बंगाल की युवतियां भी पकड़ी गई थीं। तब चौकी प्रभारी और एसआई रामनरेश यादव पर सेक्स रैकेट संचालकों से पैसे मांगने का आरोप लगा था।
इसकी जानकारी मिलने पर एसपी रजनेश सिंह ने उन्हें कार्यालय बुलाकर पूछताछ की। लेकिन, एसआई यादव ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इस मामले में एक ऑडियो भी एसपी को दिया गया। इससे नाराज एसपी ने एसआई रामनरेश यादव को मोपका चौकी से हटाकर लाइन अटैच कर दिया है।
राजधानी में परेड करेंगे प्रशिक्षु डीएसपी
कोटा थाने में पदस्थ प्रशिक्षु डीएसपी रोशन आहूजा गणतंत्र दिवस पर राजधानी रायपुर में परेड करेंगे। इसके लिए रिहर्सल शुरू होने वाली है। इसलिए पुलिस मुख्यालय के आदेश पर उन्हें फिलहाल कार्यमुक्त कर दिया गया है। उनकी जगह एसआई राज सिंह को कोटा थाने का प्रभारी बनाया गया है।
23 पुलिसकर्मियों का तबादला
मंगलवार को एसपी रजनेश सिंह ने एसआई रामनरेश यादव को लाइन अटैच करने के साथ ही 23 पुलिसकर्मियों का तबादला आदेश जारी किया है। इसमें तारबाहर थाने में पदस्थ एसआई संजीव ठाकुर को मोपका चौकी प्रभारी बनाया गया है।
सहायक निरीक्षक मनोज यादव को अजाक से यातायात थाने में भेजा गया है। वहीं पांच प्रधान आरक्षक और 15 आरक्षकों का भी तबादला किया गया है। यातायात थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक ध्रुव पांडेय को तारबाहर थाने में भेजा गया है। महिला प्रधान आरक्षक रीना प्रधान को तारबाहर से कोनी थाने में भेजा गया है।