ब्रेकिंग खबरें

छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ में कार और बाइक की टक्कर: सड़क हादसे में एक युवक की मौत, ड्राइवर मौके भाग निकला

Death in Chhattisgarh road accident: धमतरी जिले में तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घटना कोसमर्रा चौक के पास की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक, रविवार को रामपुर निवासी लोकेश्वर साहू (42) अपनी बाइक से सब्जी खरीदकर घर लौट रहे थे. रास्ते में कोसमर्रा चौक के पास कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। 108 संजीवनी एंबुलेंस की मदद से युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने बताया कि आरोपी कार चालक फरार हो गया है, जिसकी तलाश जारी है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

दो दिन पहले भी सड़क हादसे में एक युवक की जान चली गई थी।

इससे पहले शनिवार को बाइक से शादी के कार्ड बांटने निकले दो युवक हादसे का शिकार हो गए। तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी थी. घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को जिला अस्पताल धमतरी में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है.

नगरी-धमतरी मार्ग पर पूर्व विधायक के निवास के पास धमतरी की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी थी। मृत युवक का नाम श्रवण नेताम था, जो कुंगेरा का रहने वाला था. घायल युवक का नाम सराधुराम है, जिसका इलाज चल रहा है. हादसे के बाद आरोपी ट्रैक्टर चालक फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है।

What's your reaction?

Related Posts