Bijapur NIA Raid Update; Naxal Connection | Bhairamgarh Awapalli Tarrem: एनआईए ने गुरुवार सुबह छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में 3 जगहों पर छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि कुछ लोगों का नक्सलियों से कनेक्शन है। इसीलिए टीम जांच करने आई है। फिलहाल मामले की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
Bijapur NIA Raid Update; Naxal Connection | Bhairamgarh Awapalli Tarrem: सूत्रों के मुताबिक, एनआईए की टीम सुबह करीब साढ़े पांच बजे जिले के भैरमगढ़, आवापल्ली और तर्रेम पहुंची। जहां कुछ लोगों के घरों में छापेमारी की गई। उनसे पूछताछ की जा रही है।
Bijapur NIA Raid Update; Naxal Connection | Bhairamgarh Awapalli Tarrem: इससे पहले एनआईए की टीम ने नक्सल मामले में जिले से ही नक्सलियों के शहरी नेटवर्क को पकड़ा था। पूछताछ में कई खुलासे हुए थे। उसी के आधार पर आज छापेमारी की गई है।
एक सप्ताह पहले सुकमा में भी की गई थी छापेमारी
Bijapur NIA Raid Update; Naxal Connection | Bhairamgarh Awapalli Tarrem: बता दें कि, एनआईए की टीम ने करीब एक सप्ताह पहले सुकमा जिले में भी छापेमारी की थी। नक्सल मामले में कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया था। इसके अलावा पड़ोसी राज्य ओडिशा के मलकानगिरी, सुकमा में भी छापेमारी की गई।