Bijapur Murder Journalist Mukesh Chandrakar: छत्तीसगढ़ के बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या कर दी गई है। उनके शव को सेप्टिक टैंक में छिपा दिया गया था। मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी की शाम से लापता थे। उनके परिजनों ने बीजापुर पुलिस से इसकी शिकायत की थी। इस शिकायत के बाद से मुकेश चंद्राकर की लगातार तलाश की जा रही थी। पुलिस ने मुकेश की हत्या की पुष्टि की है।
Bijapur Murder Journalist Mukesh Chandrakar: शुक्रवार शाम को मुकेश का शव एक ठेकेदार के परिसर में सेप्टिक टैंक के अंदर मिला। शव फूल गया था, उसकी पहचान उसके कपड़ों से हुई। बताया जा रहा है कि सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार की खबर को लेकर उसका ठेकेदार से विवाद हुआ था।
Bijapur Murder Journalist Mukesh Chandrakar: दरअसल, मुकेश चंद्राकर पिछले कई सालों से बीजापुर में पत्रकारिता कर रहे हैं। पुलिस के मुताबिक, वे 1 जनवरी की शाम को टी-शर्ट और शॉर्ट्स पहनकर घर से निकले थे।
Bijapur Murder Journalist Mukesh Chandrakar: कुछ देर बाद उनका फोन बंद हो गया। रात तक घर नहीं लौटने पर उनके भाई व पत्रकार युकेश चंद्राकर ने करीबियों के घर व शहर में अलग-अलग जगहों पर तलाश की, लेकिन मुकेश चंद्राकर की कोई खबर नहीं मिली। जिसके बाद भाई युकेश चंद्राकर ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि मुकेश के मोबाइल की आखिरी लोकेशन सुरेश चंद्राकर नामक ठेकेदार के यार्ड के आसपास दिखी थी। यहां तलाश की गई तो मुकेश का शव सेप्टिक टैंक के नीचे मिला। ठेकेदार के कर्मचारी इसी परिसर में रहते हैं। आगे की जांच की जा रही है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन आरोपी जल्द ही पकड़े जाएंगे।
सीएम साय ने जताया दुख
Bijapur Murder Journalist Mukesh Chandrakar: सीएम विष्णुदेव साय ने भी पत्रकार की हत्या पर दुख जताया है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि बीजापुर के युवा व समर्पित पत्रकार मुकेश चंद्राकर जी की हत्या की खबर बेहद दुखद व हृदय विदारक है।
Bijapur Murder Journalist Mukesh Chandrakar: मुकेश जी का जाना पत्रकारिता जगत व समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। इस घटना के दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। हमने अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के निर्देश दिए हैं।
दीपक बैज ने कहा- पत्रकार भी सुरक्षित नहीं
Bijapur Murder Journalist Mukesh Chandrakar: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि प्रदेश में पत्रकार भी सुरक्षित नहीं हैं। प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था अब असहनीय हो गई है।
Bijapur Murder Journalist Mukesh Chandrakar: बैज ने कहा कि राजधानी से शुरू हुआ हत्याओं का भयावह मंजर अब बस्तर तक पहुंच गया है। जगदलपुर में एक डॉक्टर की पत्नी की हत्या उस समय कर दी गई, जब मुख्यमंत्री बस्तर में मौजूद थे।
Bijapur Murder Journalist Mukesh Chandrakar: लोकतंत्र का चौथा स्तंभ भी प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था का शिकार हो रहा है। पत्रकारों को अपनी निष्पक्ष पत्रकारिता की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ रही है।