रायपुर. प्रदेश में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी सहित आधा दर्जन नेताओं ने पार्टी से अपना इस्तीफा दे दिया है.
आप प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने मोतीबाग स्थित प्रेस क्लब में प्रेसवार्ता कर इसकी घोषणा की है। इस दौरान उन्होंने दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं. उन्होंने कहा कि आप पार्टी कांग्रेस की बी टीम है. केजरीवाल ने जनता कार्यकर्ता सबको धोखा दिया है.
उन्होंने आगे कहा कि केजरीवाल कांग्रेस से मिले हुए हैं। केजरीवाल कभी भी कांग्रेस के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ते हैं. उत्तराखंड, हिमाचल, राजस्थान, मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ और कर्नाटक में भी यही हुआ है. झूठे सपने दिखाकर कार्यकर्ता को खड़ा करते हैं, लेकिन चुनाव के समय जनता और कार्यकर्ता को धोखा देते हैं.
कोमल हुपेंडी ने बताया कि छत्तीसगढ़ में लू के थपेड़े सह सहकर इंजेक्शन लेकर हमने चुनाव प्रचार किया। लेकिन केजरीवाल ने चुनाव के दौरान एनडीए से समझौता कर सबको धोखा दिया. इससे आहत होकर हमने इस्तीफा दिया है.
बता दें कि छत्तीसगढ़ में आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल भूपेंडी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आनंद मिरी समेत 6 शीर्ष पदाधिकारी ने इस्तीफा दे दिया है.