Bhupesh Baghel PM MODI Haryana Election 2024: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चंडीगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उनका कहना है कि चुनाव के दौरान उनकी सोच बहुत खराब हो जाती है। जिस तरह की भाषा का वे इस्तेमाल करते हैं, वह उनके पद की गरिमा के अनुरूप नहीं है।
भूपेश बघेल हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री चुनाव के दौरान बहुत बाजारू भाषा का इस्तेमाल करते हैं। कभी वे मुसलमानों को निशाना बनाते हैं तो कभी सफेद झूठ बोलकर लोगों को गुमराह करने की कोशिश करते हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को राज्य के चुनावों में जरूरत से ज्यादा प्रचार करना शोभा नहीं देता। लेकिन मोदी प्रधानमंत्री से ज्यादा काम और प्रचार मंत्री हैं।
बीजेपी सरकार 6 महीने में एक भी सत्र नहीं बुला पाई
हरियाणा चुनाव को लेकर भूपेश बघेल ने कहा कि आज पूरे देश की निगाहें हरियाणा पर हैं। क्योंकि हरियाणा के चुनावों ने हमेशा देश के चुनावों को नई दिशा दी है।
भाजपा के शासन को लेकर उन्होंने कहा कि साढ़े नौ साल बाद चुनाव से ठीक पहले मनोहर लाल खट्टर को कुर्सी से हटाना यह साबित करता है कि भाजपा को यहां अपनी हार साफ दिखाई दे रही है।
मौजूदा सीएम सैनी को लेकर उन्होंने कहा कि शायद देश के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि कोई राज्य सरकार 6 महीने के भीतर एक भी सत्र नहीं बुला पाई।
उन्होंने कहा कि नायब सिंह सैनी एक बार भी विधानसभा का सामना नहीं कर पाए। कंगना के बयान पर कोई नहीं दे रहा सफाई बघेल ने कहा कि इस चुनाव में भाजपा को किसान, जवान और पहलवानों के कारण पूरे प्रदेश की जनता के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के कारण ही मोदी सरकार को तीनों काले कृषि कानून वापस लेने पड़े। लेकिन अब कंगना रनौत के बयान के बाद इन कानूनों को फिर से देश पर थोपने का खतरा मंडरा रहा है।
उन्होंने कहा कि अफसोस की बात है कि न तो प्रधानमंत्री मोदी, न ही अमित शाह और न ही पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कंगना के बयान पर कोई सफाई दी है। सैनिकों का भी अपमान किया गया
भूपेश बघेल ने कहा कि हरियाणा के सैनिकों ने देश की सीमा पर दुश्मन के खिलाफ बहादुरी से लड़ाई लड़ी है और अपने प्राणों की आहुति दी है। लेकिन मोदी सरकार ने सैनिकों का अपमान किया है। पहलवानों के साथ भी धक्का-मुक्की की गई।
उन्होंने कहा कि हरियाणा के लोग अपनी महिला पहलवानों के अपमान का बदला लेने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इस मौके पर कांग्रेस नेता राणा गुरजीत सिंह, हरियाणा कांग्रेस मीडिया प्रभारी केवल ढींगरा समेत कई नेता मौजूद रहे।