Bastar Naxal Encounter Live Update: सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ में 40 नक्सलियों को मार गिराया। हालांकि 40 को मारने की पुष्टि नहीं हुई है। आईजी सुंदरराज पी. ने बताया कि 28 नक्सलियों के शव बरामद (Bastar Naxal Encounter Live) किए गए हैं। मारे गए नक्सलियों की संख्या अभी और बढ़ सकती है।
Bastar Naxal Encounter Live Update: मुठभेड़ दंतेवाड़ा-नारायणपुर जिले की सीमा पर ओरछा थाना क्षेत्र के नींदुर और थुलथुली गांव (Bastar Naxal Encounter Live) के बीच जंगल में हुई।
इसे भी पढ़ें- BIG BREAKING: मुठभेड़ में मारे गए 7 नक्सली, AK-47 समेत कई ऑटोमेटिक हथियार बरामद
मुठभेड़ के दौरान 2 घंटे तक रुक-रुक कर फायरिंग होती रही। इसके बाद जब फायरिंग बंद हुई तो सर्च ऑपरेशन चलाया गया। शाम 6 बजे तक जवानों ने (Bastar Naxal Encounter Live) भारी मात्रा में एके-47, एसएलआर और कई अन्य हथियार भी बरामद किए।
आईजी सुंदरराज ने इसे अब तक का सबसे बड़ा नक्सल ऑपरेशन (Bastar Naxal Encounter Live) बताया है। करीब 6 महीने पहले कांकेर में 29 नक्सली मारे गए थे।
इसे भी पढ़ें- बस्तर में BJP नेता को गोलियों से भूना: बीच सड़क पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष को मारी गोली, बाइक सवारों ने की फायरिंग
क्या बोले CM विष्णुदेव साय ?
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव राय ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि नारायणपुर-दंतेवाड़ा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। जवानों को मिली यह बड़ी सफलता सराहनीय है।
मैं उनके साहस और अदम्य साहस को सलाम करता हूं। नक्सलवाद को खत्म करने की हमारी लड़ाई अब अपने अंजाम तक पहुंचकर ही दम लेगी, इसके लिए हमारी डबल इंजन सरकार दृढ़ संकल्पित है। हमारा लक्ष्य राज्य से नक्सलवाद को खत्म करना है।
ऐसे बढ़ी नक्सलियों की संख्या
जानकारी के लिए बता दें कि सबसे पहले सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 14 नक्सलियों के मारे जाने की खबर आई थी। इसके बाद आंकड़ा बढ़ता हुआ 30 पर पहुंच गया और अब 40 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। बताया जा रहा है कि मारे गए नक्सलियों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
नक्सली मुठभेड़ पर पुलिस का बयान
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिले की सीमा पर नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों को नक्सल विरोधी अभियान के लिए भेजा गया था। मौके से बड़ी संख्या में स्वचालित हथियार बरामद किए गए हैं। मुठभेड़ जारी है।
सुरक्षा बलों ने इस साल अब तक 171 नक्सलियों को मार गिराया
इस साल सुरक्षा बलों ने बस्तर क्षेत्र में अलग-अलग मुठभेड़ों में 171 नक्सलियों को मार गिराया है। बस्तर क्षेत्र में दंतेवाड़ा और नारायणपुर समेत 7 जिले शामिल हैं।
दूसरी ओर, 11 दिनों में यह तीसरी मुठभेड़ है। 24 सितंबर को सुकमा जिले में भी मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान मुठभेड़ में 2 नक्सली मारे गए थे। हालांकि, दोनों के शव उनके साथी ही ले गए थे।
इसे भी पढ़ें- बस्तर में 6 महीने की बच्ची को लगी गोली: क्रॉस फायरिंग में गई मासूम की जान, पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में मां और 2 DRG जवान भी घायल
एक महीने पहले 3 महिला नक्सली मारी गईं
29 अगस्त को नारायणपुर और कांकेर सीमा पर अबूझमाड़ इलाके में मुठभेड़ हुई थी। इसमें 3 वर्दीधारी महिला नक्सली मारी गईं। इनकी पहचान उत्तर बस्तर डिवीजन कमेटी और पीएलजीए कंपनी नंबर 05 के सदस्य के रूप में हुई।
इसे भी पढ़ें- Police-Naxalite encounter in Sukma: बस्तर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, जवानों ने नक्सल कैंप उड़ाया
2024 में अब तक मुठभेड़ में 160 से ज्यादा नक्सली मारे जा चुके हैं। बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने दंतेवाड़ा मुठभेड़ से पहले बताया था कि बस्तर संभाग में मानसून सीजन में ही 212 से ज्यादा नक्सली गिरफ्तार किए जा चुके हैं। नक्सल विरोधी अभियान के दौरान 201 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण भी किया है।