Bageshwar Dham Sarkar Program: कबीरधाम जिले में बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का धार्मिक कार्यक्रम होगा. अगले माह 28 से 30 जनवरी तक कवर्धा शहर में कथा सुनाई जाएगी। शास्त्री इससे पहले इसी साल 2023 में रायपुर में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। कवर्धा में होने वाली कथा को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं।
मंगलवार को कबीरधाम कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने बागेश्वरधाम शासन की उपस्थिति में हनुमान कथा आयोजन समिति की बैठक ली. कलेक्टर महोबे ने आयोजन समिति को जिला प्रशासन की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
बैठक में बताया गया कि कवर्धा की पावन धरा पर 28 जनवरी से 30 जनवरी तक बागेश्वरधाम शासन के सहयोग से हनुमान कथा का आयोजन किया जायेगा.
इस बैठक में कवर्धा एसडीएम पीसी कोरी, संयुक्त कलेक्टर डॉ. मोनिका कौदौ, डिप्टी कलेक्टर आकांक्षा नायक, आयोजन समिति के संदीप अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल, शुभम अग्रवाल उपस्थित थे।