ब्रेकिंग खबरें

छत्तीसगढ़जुर्मटॉप खबरेंदेश-विदेशमनोरंजनस्लाइडर

Baba Siddiqui की गोली मारकर हत्या: Raipur से रहा उनका सियासी रिश्ता, लोकसभा और विधानसभा चुनाव में आए, सलमान और शाहरूख के रहे करीबी

Baba Siddiqui shot dead political relationship with Raipur: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के करीबी दोस्त और महाराष्ट्र के नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। मुंबई के एक अस्पताल में उनकी मौत हो गई। बाबा सिद्दीकी का छत्तीसगढ़ से भी राजनीतिक जुड़ाव था। 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने उन्हें अहम जिम्मेदारी देकर रायपुर भेजा था।

बाबा सिद्दीकी ने रायपुर से कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप जुनेजा के चुनाव प्रचार और चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया था। सितंबर और नवंबर में रायपुर आए थे। इस दौरान उन्होंने स्थानीय नेताओं के साथ बैठकें की थीं। तस्वीरें खिंचवाई थीं। देवेंद्र नगर के पास नमस्ते चौक पर वे नेताओं के साथ चाय पर बातचीत करते नजर आए थे।

रायपुर लोकसभा चुनाव के थे प्रभारी

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने उन्हें अहम जिम्मेदारी देते हुए रायपुर सीट का प्रभारी बनाया था। फिर राहुल गांधी की भारत न्याय यात्रा के बाद संभावना थी कि सिद्दीकी लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए फिर रायपुर आएंगे। हालांकि फरवरी के अंत में वे कांग्रेस छोड़कर एनसीपी (अजीत पवार गुट) में शामिल हो गए थे। बाबा महाराष्ट्र सरकार में मंत्री भी थे।

सलमान से गहरा रिश्ता

कहा जाता है कि संजय दत्त ने सलमान को बाबा सिद्दीकी से मिलवाया था। दोनों के बीच रिश्ता 20 साल से भी पुराना है। सलमान खान मुंबई में अपनी कुछ प्रॉपर्टी में बाबा सिद्दीकी के साथ प्रोफेशनल डीलिंग करते थे। वे अपनी इफ्तार पार्टी के लिए जाने जाते हैं। हर बार इस पार्टी में उनके और सलमान खान के बीच नजदीकियां देखने को मिली हैं।

शाहरुख-सलमान में सुलह कराई

साल 2008 में कैटरीना कैफ की बर्थडे पार्टी में सलमान और शाहरुख के बीच विवाद हो गया था। लेकिन 2013 में बाबा सिद्दीकी की बदौलत बॉलीवुड के इन सबसे बड़े नामों के बीच मनमुटाव खत्म हो गया। 2013 में उनकी इफ्तार पार्टी में बॉलीवुड की बड़ी हस्तियां शामिल हुई थीं।

इसमें सलमान और शाहरुख खान लंबे समय बाद एक ही छत के नीचे नजर आए। इस पार्टी में दोनों एक्टर्स ने एक-दूसरे को गले लगाया और अपनी आधे दशक पुरानी दुश्मनी खत्म की।

दाऊद ने धमकाया था- फिल्म बनेगी ‘एक था MLA’

बाबा सिद्दीकी को बॉलीवुड और अंडरवर्ल्ड के बीच ब्रिज भी कहा जाता रहा है। उनके दाऊद इब्राहिम की डी कंपनी से भी जुड़े होने के आरोप भी लगाए जाते रहे हैं।

हालांकि, सामना में छपी एक खबर के अनुसार मुंबई की एक जमीन को लेकर बाबा सिद्दीकी और दाऊद के करीबी अहमद लंगड़ा में विवाद हो गया था।

इसके बाद छोटा शकील ने बाबा को धमकी दी थी कि वे मामले से दूर रहें। इसकी शिकायत बाबा ने मुंबई पुलिस से की थी। इसके बाद अहमद को मकोका के तहत गिरफ्तार कर लिया गया।

कहा जाता है, इस बात से नाराज होकर दाऊद ने फोन पर बाबा को धमकाते हुए कहा था- ‘रामगोपाल वर्मा से बोलकर तुम्हारी फिल्म बनवा दूंगा, एक था MLA।’

मुंबई में कल रात क्या हुआ था

शनिवार को मुंबई के बांद्रा में खेरवाड़ी सिग्नल के पास अपने बेटे जीशान सिद्दीकी के ऑफिस के बाहर बाबा को 2 से 3 बार गोली मारी गई। उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, शनिवार रात करीब 9.15 बजे बाबा सिद्दीकी ऑफिस से निकले थे।

फायरिंग के वक्त वह अपने ऑफिस के पास पटाखे फोड़ रहे थे। तभी एक कार से तीन लोग निकले। तीनों ने मुंह पर रुमाल बांध रखा था। उन्होंने बाबा सिद्दीकी पर तीन राउंड फायरिंग की।

सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा- दो आरोपियों को पकड़ लिया गया है। इनमें से एक यूपी का है, दूसरा हरियाणा का। तीसरा आरोपी फरार है। आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा। घटना की जानकारी मिलते ही डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस अस्पताल पहुंचे। अजित पवार ने भी अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए।

What's your reaction?

Related Posts