ब्रेकिंग खबरें

खेलदेश-विदेशस्लाइडर

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ओपनर डेविड वार्नर ने किया संन्यास का ऐलान, टेस्ट और वनडे में अब नहीं दिखेंगे वार्नर

स्पोर्ट्स डेस्क । ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ओपनर डेविड वॉर्नर ने नए साल के मौके पर फैंस को हैरान कर दिया है। उन्होंने टेस्ट के बाद वनडे से भी संन्यास का एलान कर दिया है.

दिग्गज ओपनर डेविड वॉर्नर ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान पहले ही कर दिया था। पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी में तीन जनवरी से होने वाले टेस्ट मैच में खेलने के बाद वह इस फॉर्मेट को अलविदा कह देंगे। अब उन्होंने कहा कि टेस्ट के साथ उसी दिन वनडे से भी संन्यास ले लेंगे.

वार्नर ने कहा कि इस साल भारत में विश्व कप जीतना एक बड़ी उपलब्धि थी और यह कुछ ऐसा था जिसके बारे में उन्होंने पहले भी सोचा था। उन्होंने सोमवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में संवाददाताओं से कहा, “मैं निश्चित रूप से वनडे क्रिकेट से भी संन्यास ले रहा हूं।”

What's your reaction?

Related Posts