Allahabad Judge Controversy; Rajya Sabha | Shekhar Yadav Impeachment: इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस शेखर कुमार यादव के खिलाफ राज्यसभा में महाभियोग प्रस्ताव लाने की सूचना दी गई है। प्रस्ताव पर 55 राज्यसभा सांसदों के हस्ताक्षर हैं।
Allahabad Judge Controversy; Rajya Sabha | Shekhar Yadav Impeachment: कपिल सिब्बल के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने महाभियोग प्रस्ताव पेश किया। प्रतिनिधिमंडल में सांसद विवेक तन्खा, दिग्विजय सिंह, पी. विल्सन, जॉन ब्रिटास और केटीएस तुलसी शामिल हैं।
Allahabad Judge Controversy; Rajya Sabha | Shekhar Yadav Impeachment: 8 दिसंबर को प्रयागराज में वीएचपी के लीगल सेल के कार्यक्रम में जस्टिस शेखर यादव ने कहा था- मुझे यह कहने में कोई संकोच नहीं है कि यह हिंदुस्तान है और यह देश यहां रहने वाले बहुसंख्यकों की मर्जी से चलेगा।
ये कट्टरपंथी हैं, यह सही शब्द नहीं है, लेकिन इसे कहने में कोई संकोच नहीं है, क्योंकि ये देश के लिए बुरे हैं… घातक हैं। ये देश के खिलाफ हैं। ये जनता को भड़काने वाले लोग हैं। ये ऐसे लोग हैं जो सोचते हैं कि देश को आगे नहीं बढ़ना चाहिए। इनसे सावधान रहने की जरूरत है।
महाभियोग में यह आरोप लगाया गया
महाभियोग प्रस्ताव में आरोप लगाया गया कि जस्टिस यादव का भाषण भड़काऊ, पूर्वाग्रही और अल्पसंख्यक समुदायों को निशाना बनाने वाला था। उन्होंने न्यायाधीश के रूप में पद की शपथ और संविधान के धर्मनिरपेक्ष मूल्यों का उल्लंघन किया।
उनके इस कथन पर भी आपत्ति जताई गई कि मुस्लिम बच्चों से दयालुता की उम्मीद नहीं की जा सकती, क्योंकि वे छोटी उम्र में ही पशु वध के संपर्क में आ जाते हैं। विभाजनकारी और पूर्वाग्रही बयान देकर जस्टिस यादव ने न्यायपालिका में जनता के भरोसे को खत्म कर दिया।
क्या महाभियोग के जरिए किसी जज को हटाया जा सकता है?
हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के जजों को महाभियोग के जरिए हटाया जा सकता है। संविधान के अनुच्छेद 124 (4) और अनुच्छेद 217 में इसका उल्लेख है। यह प्रक्रिया बहुत कठोर है। इसे जज के कदाचार या अक्षमता के आधार पर ही शुरू किया जा सकता है।
हालांकि, भाषण इस श्रेणी में नहीं आते। लेकिन उन्हें इस बात का ध्यान रखना होगा कि उन्हें चीजों पर सार्वजनिक रूप से टिप्पणी करनी चाहिए या नहीं और किस स्तर पर, क्योंकि वे जिस संस्था से जुड़े हैं, वह न्याय से जुड़ी है, जिसमें न्याय होना चाहिए।
अभी तक किसी भी जज के खिलाफ ऐसी कोई कार्रवाई नहीं की गई
Allahabad Judge Controversy; Rajya Sabha | Shekhar Yadav Impeachment: जजों के खिलाफ महाभियोग पर नजर डालें तो आजाद भारत के इतिहास में आज तक एक भी जज के खिलाफ महाभियोग की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है।
Allahabad Judge Controversy; Rajya Sabha | Shekhar Yadav Impeachment: नब्बे के दशक की शुरुआत में भ्रष्टाचार के आरोप में सुप्रीम कोर्ट के जज वी. रामास्वामी के खिलाफ महाभियोग लाया गया था, लेकिन यह लोकसभा में पारित नहीं हो सका।
Allahabad Judge Controversy; Rajya Sabha | Shekhar Yadav Impeachment: इसके बाद कोलकाता हाईकोर्ट के जज सौमित्र सेन के खिलाफ पैसे को लेकर प्रस्ताव लाया गया, लेकिन उन्होंने उससे पहले ही इस्तीफा दे दिया।
Allahabad Judge Controversy; Rajya Sabha | Shekhar Yadav Impeachment: 2018 में तत्कालीन चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग का प्रस्ताव लाया गया था। विपक्षी दलों ने उन पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था। लेकिन तत्कालीन राज्यसभा के सभापति ने इसे खारिज कर दिया था।